35 हजार से ज्यादा असिस्टेंट टीचर के पदों पर निकली भर्ती, आज से आवेदन शुरू

16 June 2025

सरकारी टीचर की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए नौकरी का शानदार मौका है.

वेस्ट बंगाल सेंट्रल स्कूल सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट टीचर के पोस्ट पर भर्ती निकाली है.

इस पोस्ट के लिए आज से आवेदन शुरू हो गए हैं और आवेदन की लास्ट डेट 14 जुलाई है.

नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के जरिए असिस्टेंट टीचर के 35,726 से ज्यादा पोस्ट भरे जाएंगे.

इस पोस्ट पर आवेदन के लिए आप ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन पास होने चाहिए.

इसके साथ ही आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड. (B.Ed.) या चार वर्षीय B.A.Ed/B.Sc.Ed की डिग्री होनी चाहिए.

सेलेक्शन के लिए पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी. पास होने वाले को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले सामान्य उम्मीदवारों को 500 रुपए लगेंगे. वहीं, एससी, एसटी, पीएच को 200 रुपए लगेंगे.

अगर आप यह परीक्षा पास कर लेते हैं तो आपकी सैलरी 35,000 - 65,000 रुपए प्रतिमाह होगी.