महाराणा प्रताप के वंशज थे अरविंद सिंह मेवाड़, UK से ली थी ये डिग्री

16 March 2025

मेवाड़ राजपरिवार 80 वर्षीय अरविंद सिंह मेवाड़ का 16 मार्च 2025 की सुबह निधन हो गया.  मिली जानकारी के अनुसार, वे लंबे समय से बीमार थे और उदयपुर में उनका इलाज चल रहा था.

अरविंद सिंह मेवाड़, महाराणा प्रताप के वंशज थे और मेवाड़ राजवंश के एक प्रमुख सदस्य भी थे.

वे मेवाड़ राजवंश के 76वें संरक्षक थे और एकलिंग जी महादेव के दीवान (एकलिंग जी का मंदिर उदयपुर के पास कैलाशपुरी में स्थित है.)  थे, जिन्होंने अपने परिवार की परंपराओं और मूल्यों का आगे बढ़ाया.

उनके पिता का नाम भगवंत सिंह मेवाड़ और माता का नाम सुशीला कुमारी थी. पिछले साल अरविंद सिंह के बड़े भाई महेंद्र सिंह मेवाड़ का निधन हो गया था.

अरविंद सिंह मेवाड़ की शुरुआती पढ़ाई अपने घर पर ही ली थी. इसके बाद उन्हें पढ़ने के लिए अजमेर के फेमस मेयो कॉलेज भेज दिया गया था.

उन्होंने उदयपुर के महाराणा भूपाल कॉलेज से आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया. इसके बाद वे आगे की पढ़ाई के लिए विदेश चले गए.

अरविंद सिंह मेवाड़ ने यूके के प्रतिष्ठित कॉलेज सेंट एल्बंस मेट्रोपॉलिटन कॉलेज से होटल मैनेजमेंट की डिग्री ली थी.

उन्हें 16 दिसंबर 2021 को होटलियर इंडिया की ओर से प्रतिष्ठित 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड-2021' से सम्मानित किया गया था.

24 नवंबर 2015 को कोंडे नास्ट ट्रैवलर द्वारा 5वें वार्षिक रीडर्स ट्रैवल अवार्ड्स 2015 के लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2015 से सम्मानित किया गया.

All Photo Credit: Insta @arvindsinghmewar