09 April 2024
दिल्ली शराब घोटाले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में हैं.
इन दिनों केजरीवाल का परिवार भी चर्चा में बना हुआ है. उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल के राजनीति में कदम रखने के कयास लगाए जा रहे हैं. आइए जानते हैं परिवार में और कौन-कौन हैं.
केजरीवाल के परिवार में बेटी और एक बेटा है. बेटी बड़ी है और इंजीनियर है. बेटी राजनीति में भले ही सक्रिय नहीं है, लेकिन पार्टी के लिए अपनी नौकरी से लम्बी छुट्टी लेकर पापा के लिए प्रचार में उतर चुकी हैं.
केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल हमेशा से पढ़ाई में अव्वल रही हैं. आइए जानते हैं उनके पास कौन-सी डिग्री है.
पिता केजरीवाल ने 1985 में आईआईटी जेईई एग्जाम दिया और देशभर में 563वीं रैंकिंग हासिल की थी.
पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए बेटी ने भी आईआईटी से पढ़ाई की है.
हर्षिता 12वीं की बोर्ड की परीक्षा में 96 फीसदी अंक लाई थीं.
हर्षिता ने साल 2014 में जेईई एडवांस्ड एग्जाम क्लियर किया था उन्होंने 3,322 की रैंक हासिल की थी. इसके बाद हर्षिता ने आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग से पढ़ाई की.
इसके बाद गुरुग्राम की एक कंपनी में हर्षिता ने नौकरी भी है. साल 2020 में हर्षिता ने अपनी नौकरी से छुट्टी लेकर आम आदमी पार्टी के लिए खूब प्रचार-प्रसार किया था.
चुनाव से पहले केजरीवाल के परिवार के सदस्य डोर-टू-डोर कैम्पेन कर रहे थे.
इस कैम्पेन में हाथ में आम आदमी पार्टी का 5 साल का रिपोर्ट कार्ड लिए बेटी हर्षिता भी शामिल थीं.