17 Sep 2024
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कल इस्तीफा देने जा रहे हैं. इससे पहले आज मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर AAP के सीनियर नेताओं की बैठक रखी गई.
Credit: PTI
ऐसे में आइए जानते हैं कि पद छोड़ने के बाद अरविंद केजरीवाल को सरकार की तरफ से क्या सुविधाएं दी जाएंगी.
Credit: PTI
सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद केजरीवाल को सरकारी बंगला और गाड़ी नहीं मिलेगा. इसके अलावा उनकी सैलरी भी रोक दी जाएगी.
Credit: PTI
सबसे पहले तो यह जान लीजिए कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री हो जाने के बाद अरविंद केजरीवाल को सुविधाओं में सिर्फ पेंशन ही दी जाएगी.
Credit: PTI
मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की पेंशन को लेकर अगर बात की जाए तो ऐसा कोई प्रावधान नहीं तय किया गया है. जिससे इन दोनों पदों पर रिटायर होने वाले नेताओं को अलग से पेंशन दी जाए.
Credit: PTI
सीएम अरविंद केजरीवाल को एक्स एमएलए के पद के अनुसार पेंशन दी जाएगी.
Credit: PTI
प्रत्येक पूर्व सदस्य, जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली विधान सभा के सदस्य या दिल्ली की पूर्ववर्ती महानगर परिषद या दिल्ली राज्य विधान सभा के सदस्य के रूप में कार्य कर चुका है.
Credit: PTI
नियमों के अनुसार, अपनी सदस्यता के प्रथम कार्यकाल के लिए 15,000 रुपये प्रतिमाह पेंशन तथा प्रथम कार्यकाल के बाद अपनी सदस्यता के प्रत्येक उत्तरवर्ती वर्ष के लिए 1,000 रुपये प्रतिमाह की अतिरिक्त पेंशन का हकदार होगा.
Credit: PTI