02 July 2025
दुनियाभर में AI धीरे-धीरे अपने पैर पसारता जा रहा है. हालांकि, अभी एआई हर क्षेत्र पर पूरी तरह नहीं आया है क्योंकि अभी यह लर्निंग स्टेज पर है.
Credit: Pixabay
यही कारण है कि AI पर रिसर्च करने वाले कैंडिडेट्स की मार्केट में काफी डिमांड बढ़ गई है.
Credit: Pixabay
मेटा फाउंडरमार्क जकरबर्ग ने भी AI इंजीनियर को हायर करने की घोषणा की है, जिन्हें अच्छी खासी सैलरी दी जाएगी.
Credit: Pixabay
हालांकि, इस रेस में सिर्फ मेटा ही नहीं है, कड़ी बड़ी कंपनियां जैसे Thinking Machine Lab भी ऐआई पर रिसर्च करने वाले कैंडिडेट्स को मोटी सैलरी दे रही हैं.
Credit: Pixabay
इस एआई स्टार्टअप ने अभी तक कोई भी प्रोडक्ट लॉन्च नहीं किया है, इसके बावजूद कर्मचारियों को बेस सैलरी के रूप में $500,000 (4 करोड़ से ज्यादा रुपये) तक दिए जा रहे हैं.
Credit: Pixabay
बिजनेस इनसाइडर के अनुसार, थिंकिंग मशीन लैब के तकनीकी कर्मचारियों के दो सदस्यों को वेतन के रूप में $450,000 (3 करोड़ 85 लाख से ज्यादा रुपये) मिल रहे हैं.
Credit: Pixabay
एक अन्य को $500,000 मिल रहे हैं. एक और कर्मचारी, जिसे "सह-संस्थापक/मशीन लर्निंग विशेषज्ञ" के रूप में काम पर रखा गया है उनकी प्रति वर्ष सैलरी $450,000 हैं.
Credit: Pixabay