6 महीने पढ़ाई और फिर मोटी कमाई, करें AI के ये कोर्स

05 Mar 2025

AI का इस्तेमाल टेक्नोलॉजी सेक्टर से आगे बढ़ते हुए बिजनेस और हेल्थकेयर आदि सेक्सर्ट में भी होने लगा है.

हाल ही में जारी हुई फोर्ब्स की एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि सिर्फ AI की बेसिक जानकारी रखना ही काफी नहीं होगा, खासतौर पर टेक सेक्टर की जॉब्स में.

AI के बारे में पढ़ने के लिए ऐसे कोर्स हैं जिन्हें आप कम समय में कर सकते हैं और अच्छी सैलरी भी पा सकते हैं.

इसके लिए आप Applied Machine Learning in Python, Neural Networks और Introduction to Computer Vision and Image Processing का कोर्स कर सकते हैं.

यह कोर्स आपको (गूगल फॉर डेवलपर्स) और (कोर्सेरा) पर मिल जाएंगे.

पाइथन में आप डेटा को मेनेज और एनालाइज करना सीखेंगे और आप इमेज प्रोसेसिंग के कोर्स में AI फोटोज को समझेंगे.

इन कोर्स को आप कम समय में कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको अच्छे से प्रैक्टिस करनी होगी.

इन कोर्सेस को करने के बाद आपको अच्छी सैलरी मिलेगी और समय के हिसाब से जब आप इसमें और डीप लर्निंग कर जाएंगे तो आपकी ग्रोथ भी होगी.

इसके अलावा डेटा एनालिस्ट के बारे में भी पढ़ सकते हैं. इसमें AI की नॉलेज के साथ मशीन लर्निंग सॉफ्टेवर सिखाए जाते हैं. यह कोर्स 6 महीने का होता है.

डेटा एनालिस्ट के इस कोर्स में आप Power BI, SQL विद Chatgpt, MS-Excel विद AI सीखेंगे.