आर्मी का एक जवान यूनिफॉर्म के साथ क्या-क्या नहीं पहन सकता?

26 jul 2024

क्या आप जानते हैं एक आर्मी ऑफिसर जब यूनिफॉर्म में होता है तो उस पर कई पाबंदियां होती हैं और वो कई काम नहीं कर सकता. तो जानते हैं...

Credit: PTI

डिफेंस सर्विसेज रेगुलेशन एंड आर्मी ड्रेस रेगुलेशन के हिसाब से एक तो आर्मी ऑफिसर जब वर्दी में होते है तो कोई भी धार्मिक वस्तुएं नहीं पहन सकते हैं.  

Credit: PTI

कुछ स्थितियों में छूट भी दी जाती है, जैसे आर्मी के जवान सिग्नेट रिंग पहन सकते हैं. इसके अलावा कोई धार्मिक वस्तु पहन रहे हैं तो वो दिखनी नहीं चाहिए.

Credit: PTI

जैसे आर्मी के जवानों को यूनिफॉर्म के साथ गले में कोई भी चेन या पवित्र धागा पहनने की इजाजत नहीं है. अगर जरूरी है तो ये दिखना नहीं चाहिए.

Credit: PTI

जब वर्दी में ऑर्मी ऑफिसर को तिलक लगाने की भी मनाही होती है. इसके साथ ही लिपस्टिक, बिंदी, मेकअप, नेलपॉलिश पर भी बैन है.

Credit: PTI

सिर्फ सिख जवानों को कड़ा पहनने की इजाजत होती है और कोई यूनिफॉर्म के साथ मेहंदी भी नहीं लगा सकता.

Credit: PTI

आर्मी के जवानों के डियो, परफ्यूम लगाने पर भी बैन है, लेकिन शेव के बाद आफ्टर शेव लगाया जा सकता है.

Credit: PTI