01 April 2025
मार्केट में 20 रुपये वाली पानी की बोतल बेचने वाली कई कंपनियां हैं.
मिनरल वॉटर पीने के लिए कई लोग नल के सादा पानी के बजाय बोतलबंद पानी चुनते हैं.
लेकिन क्या वाकई में बोतल में बंद पानी मिनरल वॉटर होता है, या फिर वह सिर्फ नल का पानी होता है?
इस सवाल का जवाब जानने के लिए आपको बोतल पर लिखे तीन शब्द 'PWS' को समझना जरूरी है.
दरअसल, अमेरिका की पानी की कंपनी Aquafina के सीईओ ने यह बात स्वीकार की थी कि उनकी बोतल में जो पानी है, वह मिनरल वॉटर नहीं बल्कि नल का पानी है.
इसके बाद कंपनी को आदेश दिया गया था कि वे अपनी पानी की बोतल पर हमेशा 'PWS' लिखें.
'PWS' का मतलब होता है 'Public Water Source' यानी यह पानी किसी सार्वजनिक जल स्रोत से लिया गया है, जो आमतौर पर नल का पानी ही होता है.
इसका मतलब यह है कि अगर बोतल पर 'PWS' लिखा है, तो वह पानी असल में नल का ही पानी हो सकता है.
इसलिए, अगली बार जब आप 20 रुपये वाली पानी की बोतल खरीदें, तो बोतल पर जरूर देख लें कि उस पर क्या लिखा है.
इसके अलावा आप जब भी पानी की बोतल खरीदें तो उसके डिसक्रिप्शन को अच्छे से पढ़ें. पानी कैसा है और कहां से लिया गया है, उसमें एक एक जानकारी लिखी होती है.
हर पानी की बोतल पर पानी का सोर्स जरूर लिखा होता है. इसे आप चेक कर सकते हैं.
बोतल पर लिखे "मिनरल वाटर" या "स्प्रिंग वाटर" जैसे शब्दों की जांच करें. साथ ही ISI मार्क और FSSAI लाइसेंस नंबर देखें, जो पानी की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करते हैं.