WhatsApp Image 2025 06 08 at 111943 AMITG 1749361841853

बिना पानी पिए महीनों तक जिंदा रह सकते हैं ये जानवर

AT SVG latest 1

08 June 2025

Credit: META AI

WhatsApp Image 2025 06 08 at 112223 AMITG 1749361973936

पानी ही जीवन है और हर जीव को जीवित रहने के लिए पानी की आवश्यकता होती है. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि ऐसे जानवर भी हैं जो बिना पानी पिए महीनों तक जिंदा रह सकते हैं? तो चलिए जानते हैं.

WhatsApp Image 2025 06 08 at 112433 AMITG 1749362123396

ऊंट को लेकर ये कहा जाता है कि ये अपने शरीर के अंदर पानी स्टोर कर रखता है और कई हफ्तों तक बिना पानी पिए रह सकता है.

CAMEL

WhatsApp Image 2025 06 08 at 112633 AMITG 1749362225398

रेगिस्तान में पाए जाने वाले कुछ कछुआ बिना पानी पिए महीनों तक जिंदा रह सकते हैं. यह अपने पानी की आपूर्ति को पूरा करने के लिए एक बार में बहुत अधिक मात्रा में पानी सोख लेता है.

Desert tortoise

WhatsApp Image 2025 06 08 at 112747 AMITG 1749362309156

कंगारू चूहे अमेरिका के रेगिस्तानी इलाके में पाए जाते हैं. ये अपने भोजन से ही पानी पी लेते हैं.

KANGAROO RAT

WhatsApp Image 2025 06 08 at 113029 AMITG 1749362458648

रेगिस्तानी लोमड़ी काफी कम पानी पीती है. अगर इसे महीनों तक भी पानी न मिले तो भी आसानी से जिंदा रह सकती है.

Desert Fox

WhatsApp Image 2025 06 08 at 113216 AMITG 1749362622925

टोड की प्रजातियां बिना खाए पिए कई महीने तक जिंदा रह सकती है. ये अपनी स्किन की मदद से पानी पीती है.

TOAD

WhatsApp Image 2025 06 08 at 113408 AMITG 1749362681587

रेगिस्तान में रहने वाला सैंड गैजेल हिरण की प्रजाति है. ये जीव पानी के बिना लंबे समय तक रह सकते हैं.

Sand Gazelle

WhatsApp Image 2025 06 08 at 113520 AMITG 1749362759477

बिच्छू बिना पानी पिए कई दिनों तक रह सकते हैं. 

Scorpion

WhatsApp Image 2025 06 08 at 113657 AMITG 1749362863633

जबकि सामान्य समय में भालुओं को जीवित रहने के लिए पानी की आवश्यकता होती है. ऐसे अपवाद हैं, जहां कुछ प्रजातियाँ लंबे समय तक पानी के बिना जीवित रह सकती हैं, जैसे कि कई महीनों के हाइबरनेशन के दौरान.

BEAR

WhatsApp Image 2025 06 08 at 114021 AMITG 1749363049965

मगरमच्छ बिना पानी के कई महीनों तक जिंदा रह सकता है.

CROCODILE