अंडमान या दुबई... कहां जाने की फ्लाइट सस्ती है?

10 July 2025

aajtak.in

अक्सर लोग मानते हैं कि अंडमान निकोबार जाना दुबई जाने के बराबर ही है. दोनों जगह घूमने का खर्चा बराबर ही होता है.

Credit: Pixabay

ऐसे में आज देखते हैं कि अंडमान और दुबई जाने का टिकट कितने रुपये का है और दोनों में कितना फर्क है?

Credit: Pixabay

किसी भी जगह के फ्लाइट रेट यात्रा की तारीख, बुकिंग का समय, एयरलाइन और सीजन पर डिपेंड करता है.

Credit: Pixabay

अगर पोर्टब्लेयर एयरपोर्ट की बात करें तो दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर के लिए एकतरफा फ्लाइट की कीमतें 7 हजार के आसपास रहती हैं.

Credit: Pixabay

ऑफ सीजन यानी जून से सितंबर तक टिकटें सस्ती होती हैं और 5-7 हजार में मिल सकती है. अक्टूबर से अप्रैल में कीमतें 14,000 तक जा सकती हैं.

Credit: Pixabay

वहीं, दुबई की बात करें तो दिल्ली से दुबई के लिए एकतरफा फ्लाइट की कीमतें ₹9,000 से ₹16,863 तक शुरू होती हैं.

Credit: Pixabay

अगस्त जैसे कम डिमांड वाले महीनों में कीमतें कम होती हैं और दिसंबर में रेट 15 हजार तक हो जाती हैं.

Credit: Pixabay

ऐसे में कहा जा सकता है कि दिल्ली से अंडमान निकोबार जाने की टिकट सस्ती हैं.

Credit: Pixabay