10 July 2025
aajtak.in
अक्सर लोग मानते हैं कि अंडमान निकोबार जाना दुबई जाने के बराबर ही है. दोनों जगह घूमने का खर्चा बराबर ही होता है.
Credit: Pixabay
ऐसे में आज देखते हैं कि अंडमान और दुबई जाने का टिकट कितने रुपये का है और दोनों में कितना फर्क है?
Credit: Pixabay
किसी भी जगह के फ्लाइट रेट यात्रा की तारीख, बुकिंग का समय, एयरलाइन और सीजन पर डिपेंड करता है.
Credit: Pixabay
अगर पोर्टब्लेयर एयरपोर्ट की बात करें तो दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर के लिए एकतरफा फ्लाइट की कीमतें 7 हजार के आसपास रहती हैं.
Credit: Pixabay
ऑफ सीजन यानी जून से सितंबर तक टिकटें सस्ती होती हैं और 5-7 हजार में मिल सकती है. अक्टूबर से अप्रैल में कीमतें 14,000 तक जा सकती हैं.
Credit: Pixabay
वहीं, दुबई की बात करें तो दिल्ली से दुबई के लिए एकतरफा फ्लाइट की कीमतें ₹9,000 से ₹16,863 तक शुरू होती हैं.
Credit: Pixabay
अगस्त जैसे कम डिमांड वाले महीनों में कीमतें कम होती हैं और दिसंबर में रेट 15 हजार तक हो जाती हैं.
Credit: Pixabay
ऐसे में कहा जा सकता है कि दिल्ली से अंडमान निकोबार जाने की टिकट सस्ती हैं.
Credit: Pixabay