कब पता चलने लगता है आप लड़के नहीं, लड़की हैं! अनाया बांगड़ ने बताया

22 Apr 2025

लड़के से लड़का बनी अनाया बांगड़ इन दिनों चर्चा में हैं. उन्होंने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं.

Credit: Insta/Anaya

इस दौरान उन्होंने लड़के से लड़की बनने की जर्नी के बारे में भी विस्तार से बात की और जेंडर चेंज को लेकर कई जानकारी दी है.

Credit: Insta/Anaya

इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि आखिर ये कब महसूस होने लगता है कि कोई व्यक्ति लड़का है या नहीं.

Credit: Insta/Anaya

उन्होंने बताया कि ये हर किसी के लिए अलग अनुभव होता है. हर किसी को अलग उम्र में इसका पता चल सकता है.

Credit: Insta/Anaya

उन्होंने कहा, 'अगर मेरी बात करें तो ये मेरे साथ करीब 9-10 साल की उम्र में हुआ था.'

Credit: Insta/Anaya

'जब मैं 9 साल की थी तो मैं छुपकर मम्मी की आलमारी से कपड़े लेकर अपने कमरे में ले जाकर पहनती थी.'

Credit: Insta/Anaya

'उन कपड़ों को पहनकर मुझे अच्छा लगता था और मुझे लड़की की तरह रहना अच्छा लगता था.'

Credit: Insta/Anaya

'उस वक्त से मुझे लग गया था कि मुझे लड़की बनना है.' इसके बाद खुद को लड़की के रूप में देखना ज्यादा अच्छा लगता था.

Credit: Insta/Anaya