22 Apr 2025
लड़के से लड़का बनी अनाया बांगड़ इन दिनों चर्चा में हैं. उन्होंने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं.
Credit: Insta/Anaya
इस दौरान उन्होंने लड़के से लड़की बनने की जर्नी के बारे में भी विस्तार से बात की और जेंडर चेंज को लेकर कई जानकारी दी है.
Credit: Insta/Anaya
इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि आखिर ये कब महसूस होने लगता है कि कोई व्यक्ति लड़का है या नहीं.
Credit: Insta/Anaya
उन्होंने बताया कि ये हर किसी के लिए अलग अनुभव होता है. हर किसी को अलग उम्र में इसका पता चल सकता है.
Credit: Insta/Anaya
उन्होंने कहा, 'अगर मेरी बात करें तो ये मेरे साथ करीब 9-10 साल की उम्र में हुआ था.'
Credit: Insta/Anaya
'जब मैं 9 साल की थी तो मैं छुपकर मम्मी की आलमारी से कपड़े लेकर अपने कमरे में ले जाकर पहनती थी.'
Credit: Insta/Anaya
'उन कपड़ों को पहनकर मुझे अच्छा लगता था और मुझे लड़की की तरह रहना अच्छा लगता था.'
Credit: Insta/Anaya
'उस वक्त से मुझे लग गया था कि मुझे लड़की बनना है.' इसके बाद खुद को लड़की के रूप में देखना ज्यादा अच्छा लगता था.
Credit: Insta/Anaya