01 March 2024
अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.
राधिका और अनंत गुजरात के जामनगर में अपनी शादी रचाने वाले हैं. आइए जानते हैं कि होनी वाली बहू राधिका मर्चेंट क्या करती हैं और उनकी एजुकेशन क्या रही है.
राधिका मर्चेंट वीरेन और शैला मर्चेंट की छोटी बेटी हैं. वीरेन मर्चेंट एक प्रसिद्ध फार्मास्युटिकल फर्म एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ हैं.
राधिका मर्चेंट ने मुंबई के कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल से पढ़ाई की है. जिसके बाद उन्होंने मुंबई में ही इकोले मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल में रिसर्च का काम भी किया हुआ है.
पढ़ाई में अव्वल राधिका ने बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डिप्लोमा भी प्राप्त किया हुआ है.
राधिका ने 2017 में न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय ने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की थी.
राधिका की लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने लॉ प्वॉइंट, देसाई एंड दीवानजी में ट्रेनिंग भी की हुई है.
इसके अलावा इंटर्नबिजनेस स्ट्रैटेजी कंसल्टेंट में भी उन्होंने इंटर्न के तौर पर काम किया है और Isprava में जूनियर सेल्स मेनेजर की पोस्ट पर काम भी किया है.
फिलहाल राधिका एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड में निदेशक के रूप में काम करती हैं.