15 Jul 2024
aajtak.in
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं और सेलेब्स के वीडियो-फोटो काफी शेयर किए जा रहे हैं.
Photo Credit- PTI
आपने देखा होगा कि अनंत अंबानी की ग्रांड वेडिंग में कई सेलेब्स ने शिरकत की और इन सेलेब्स ने हाथ में एक बैंड पहना था, जिनके अलग-अलग कलर थे.
Photo Credit- PTI
दरअसल, इस ग्रांड वेडिंग में अलग अलग जोन बने थे, जिसमें हर गेस्ट के हिसाब से एंट्री थी. सभी की अलग अलग जोन में बैठने आदि की व्यवस्था थी.
Photo Credit- PTI
जैसे अगर किसी के हाथ में लाल बैंड बंधा है तो उसे उसी जोन के एंट्री गेट और उसी जोन में जाने की परमिशन थी. ऐसे ही हर रंग के हिसाब से एक जोन तय था.
Photo Credit- PTI
बता दें कि सभी लोगों को इनविटेशन कार्ड के साथ क्यूआर कार्ड भी दिए गए थे, जिनसे उनकी एंट्री हुई और उसके बाद उनके जोन के हिसाब से बैंड बांधे गए.
Photo Credit- PTI
जैसे कर्मचारियों, सिक्योरिटी और सर्विस स्टाफ, विदेशी मेहमान, सेलेब्स, धर्म गुरु आदि को अलग अलग जोन की एंट्री दी गई थी.
Photo Credit- PTI
बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका की शादी में फिल्म, बिजनेस, खेल, राजनीतिक और अन्य जगह की कई हस्तियों ने शिरकत की थी.
Photo Credit- PTI
इन गेस्ट में कई विदेशी मेहमान भी शामिल थे और इस मेगा इवेंट में अलग-अलग दिन गेस्ट ने कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.
Photo Credit- PTI