11 Oct 2024
बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन का 11 अक्टूबर 2024 को 82वां जन्मदिन है. उनका जन्म 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद में हुआ था.
Pic Credit: India Today Archive
अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन प्रसिद्ध हिंदी कवि थे और उनकी मां तेजी बच्चन पाकिस्तान के ल्यालपुर (फैजाबाद) के एक सिख समुदाय से थीं.
Pic Credit: India Today Archive
अमिताभ बच्चन को पढ़ने-लिखने का काफी शौक है. पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो उनकी स्कूलिंग इलाहाबाद और नैनीताल से हुई है और ग्रेजुएशन दिल्ली से हुई है.
Pic Credit: India Today Archive
अमिताभ बच्चन ने इलाहाबाद के ज्ञान प्रबोधिनी बॉयज हाईस्कूल के बाद नैनीताल के शेरवुड कॉलेज (Sherwood College) से स्कूलिंग की है.
Pic Credit: India Today Archive
नैनीताल के इस बोर्डिंग स्कूल में अमिताभ बच्चन ने तीन साल बिताए थे. वे आज भी शेरवुड के बोर्डिंग स्कूल के दिनों को याद करते हैं.
उन्होंने शेरवुड से ही थिएटर और नाटकों में भाग लेना शुरू कर दिया था, यहीं उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए केंडल कप भी जीता था.
शेरवुड के बाद अमिताभ बच्चन ने साल 1962 में दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से BSc. की डिग्री हासिल की.
Pic Credit: India Today Archive
उन्होंने 'कौन बनेगा करोड़पति' के शो में एक बार बताया था कि 12वीं में साइंस में अच्छे नंबर देखकर उन्होंने बिना सोचे-समझे बीएससी में एडमिशन लिया था.
लेकिन वे फिजिक्स में फेल हो गए. बाद में री-एग्जाम में मुश्किल से 42% अंकों के साथ पास हुए थे.
Pic Credit: India Today Archive