कैसा द‍िखता है वो स्कूल जहां अमिताभ बच्चन ने बिताया बचपन

11  Oct 2024

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की लाइफ से जुड़ी चीजें जानने के लिए फैंस बेताब रहते हैं.

Credit: Reuters

अगर आप भी अमिताभ बच्चन के फैन हैं तो क्या आप जानते हैं कि उन्होंने अपने स्कूल के दिन कहां बिताए हैं? आइए जानते हैं.

अमिताभ बच्चन ने इलाहाबाद के ज्ञान प्रबोधिनी बॉयज हाईस्कूल के बाद नैनीताल के शेरवुड कॉलेज (Sherwood College) से स्कूलिंग की है

शेरवुड कॉलेज के बाद वह दिल्ली युनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज आए और उसके बाद ही उन्होंने थिएटर करना शुरू किया.

शेरवुड कॉलेज नैनीताल में स्थित है. वादियों में बसा यह कॉलेज अपनी खूबसूरती के साथ-साथ बेहतर शिक्षा के लिए भी जाना जाता है.

Credit: Freepik

शेरवुड कॉलेज की स्थापना 5 जून 1869 में हुई थी. यह स्कूल आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त है.

Credit: Sherwood College Website

यहां क्लास 3 से लेकर 12 वीं तक की कक्षाएं हैं. यह एक को-एजुकेशन बोर्डिंग स्कूल है.

Credit: Sherwood College Website

इस स्कूल से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन समेत फील्ड मार्शल एसएचएफजे मानेकशॉ, परमवीर चक्र शहीद मेजर सोमनाथ शर्मा, पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल वीएन शर्मा, कबीर बेदी, राम कपूर समेत कई जानी मानी हस्तियों ने अपनी पढ़ाई पूरी की है. 

इस स्कूल की सालाना फीस लगभग 6,20,000 है. यहां प्रवेश के समय 7000 रुपए एप्लीकेल्शन फीस है और 10000 रुपए सालाना सिक्योरिटी के जमा होती हैं.

Credit: Sherwood College Website

इस स्कूल में एडमिशन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए स्कूल की वेबसाइट www.sherwood.edu.in के पर संपर्क कर सकते हैं.

Credit: Sherwood College Website