बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आयरा खान कल यानी 3 जनवरी को अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से शादी रचाने वाली हैं.
बॉलीवुड के अन्य स्टार किड्स से अलग आयरा एक्टिंग में रुचि नहीं रखतीं. क्या आप जानते हैं वह क्या करती हैं और कौन-से स्कूल से पढ़ी हैं?
आयरा खान ने अपनी स्कूलिंग मुंबई के धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की है जिसकी फीस अच्छी खासी है.
पढ़ाई के अलावा आयरा स्कूल की अन्य एक्टिविटी में भी एक्टिव रहती हैं.
आयरा खान धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल से पढा़ई पूरी की. इसके बाद उन्होंने नीदरलैंड की यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है..
आयरा खान अब एक philanthropist हैं. वह Agastu फाउंडेशन के साथ जुड़ी हुई हैं, जिसमें वह मेंटल हेल्थ से परेशान लोगों की मदद करती हैं.