GettyImages 632239196ITG 1737207238620

अमेरिका का  'राजपथ' है ये सड़क, जहां राष्ट्रपति बनते ही जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप

AT SVG latest 1

20 Jan 2025

trump new 3

डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह जोरों-शोरों से मनाने की परंपरा है, जिसे उद्घाटन दिवस कहा जाता है.

Photo Credit: GettyImages

Donald Trump Car amp

डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे. इससे पहले उन्होंने साल 2017 में राष्ट्रपति चुनाव जीता था, लेकिन 2020 में उन्हें डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडन के सामने हार मिली थी.

Photo Credit: GettyImages

White House News

शपथ ग्रहण समारोह में मौजूदा राष्ट्रपति व्हाइट हाउस छोड़ते हैं और चुने गए नए राष्ट्रपति व्हाइट हाउस में दाखिल होते हैं.

Photo Credit: GettyImages

GettyImages 632233744ITG 1737207236385

डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद, परंपरा के अनुसार, उनका काफिला इसी पेनसिल्वेनिया एवेन्यू से होकर गुजरेगा.

Photo Credit: GettyImages

GettyImages 632188038ITG 1737207234072

यह वह सड़क है जहां से हर नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह के बाद व्हाइट हाउस की ओर जाते हैं.

Photo Credit: GettyImages

GettyImages 632239196ITG 1737207238620

शपथ ग्रहण के बाद डोनाल्ड ट्रंप बाइक से पेंसिल्वेनिया एवेन्यू से होते हुए व्हाइट हाउस पहुंचेंगे. यह सड़क, भारत के राजपथ (अब कर्तव्य पथ) की तरह, अमेरिकी लोकतंत्र का एक जीवंत प्रतीक मानी जाती है.

Photo Credit: GettyImages

GettyImages 632188038ITG 1737207234072

जैसे भारत के राजपथ पर झांकियां निकाली जाती हैं, उसी तरह पेंसिल्वेनिया एवेन्यू पर झाकियां, सैन्य टुकड़ियां और स्कूली मार्चिंग बैंड भी होगा. बाद में डोनाल्ड ट्रंप परेड का निरीक्षण करेंगे.

Photo Credit: GettyImages

GettyImages 632239196ITG 1737207238620

पेनसिल्वेनिया एवेन्यू वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस और कैपिटल बिल्डिंग को जोड़ती है. यह सड़क न केवल प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व भी रखती है.

Photo Credit: GettyImages

AP25017663638723ITG 1737207226045

यह सड़क उस वक्त भव्य और ऐतिहासिक बन जाती है, जब लाखों लोग सड़क के किनारे खड़े होकर अपने नए राष्ट्रपति का स्वागत करते हैं. कई महत्वपूर्ण परेड, प्रदर्शन और राष्ट्र के लिए बड़े फैसलों की घोषणाएं इसी सड़क पर हुई हैं.

Photo Credit: AP