वो शहर, जहां हर किसी के घर के बाहर खड़ा है एक प्राइवेट जेट

01 Aug 2025

Photo: Youtube/@wheretogo

अमेरिका के फ्लोरिडा शहर के Spruce Creek गांव में आप जाएंगे तो देखेंगे कि यहां हर घर के बाहर एक प्राइवेट जेट खड़ा है.

Photo: Youtube/@wheretogo

यहां हर निवासी के पास खुद का हवाई जहाज है. यह शहर डेटोना बीच के पास स्थित है.

Photo: Youtube/@wheretogo

जहां आमतौर पर लोग यात्रा के लिए ऑनलाइन फ्लाइट टिकट बुक करते हैं, वहीं स्प्रूस क्रीक के लोग अपने खुद के विमान से उड़ान भरते हैं.

Photo: Youtube/@wheretogo

स्प्रूस क्रीक की स्थापना 1974 में एक पुराने द्वितीय विश्व युद्ध के नौसैनिक हवाई अड्डे की ज़मीन पर की गई थी.

Photo: Youtube/@wheretogo

यह गांव करीब 1,200 एकड़ में फैला हुआ है और यहां लगभग 5,000 लोग रहते हैं.

Photo: Youtube/@wheretogo

इस शहर के बीचों-बीच 4 हजार फीट लंबा रनवे है, जिसमें कंट्रोल टावर और जीपीएस सिसट्म भी लगा हुआ है.

Photo: Youtube/@wheretogo

यहीं नहीं, यहां हेलीपैड, सीप्लेन बेस भी बना हुआ है.

Photo: Youtube/@wheretogo

हर शनिवार सुबह यहां एक खास परंपरा निभाई जाती है जिसे ‘Saturday Morning Gaggle’ कहा जाता है.

Photo: Youtube/@wheretogo

गांव के निवासी तीन-तीन विमानों के समूह में उड़ान भरते हैं और आसपास के एयरपोर्ट्स पर जाकर साथ में नाश्ता करते हैं.

Photo: Youtube/@wheretogo