22 June 2025
ईरान और इजरायल के बीच जारी जंग में अमेरिकी की भी एंट्री हो गई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि उनकी वायु सेना ने Fordow, Natanz, और Esfahan न्यूक्लियर साइट्स पर हमला किया है.
इस हमले में ईरान की सबसे बड़ी नतांज परमाणु लैबोरेटरी को भी काफी नुकसान पहुंचा है.
लेकिन, क्या आप जानते हैं कि Fordow, Natanz, और Esfahan के अलावा इरान में और कितनी न्यूक्लियर साइट्स हैं. चलिए जानते हैं.
कुछ महीनों पहले भी लंदन के एक मीडिया संस्थान ने बताया था कि इजरायल ईरान के संवेदनशील साइट्स पर हमला कर सकता है. इसमें परमाणु प्रोग्राम भी शामिल है.
मीडिया संस्थान के मुताबिक, अपने फाइटर पायलट्स को इसकी ट्रेनिंग दे रहा है.
ईरान के संभावित न्यूक्लियर टारगेट्स हैं- अरक हैवी वाटर रिएक्टर (लश्कराबाद) , करज, तेहरान न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर, (कोम), बुशहर न्यूक्लियर पावर स्टेशन, गाचिन यूरेनियम खदान और नातांज यूरेनियम एनरिचमेंट फैसिलिटी और एशफहान न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी सेंटर.