कैसे लिखते हैं i, e, l, t, y? अक्षर बताएंगे पर्सनैलिटी
By Aajtak.in
12 April,2023
आपके लिखने के अंदाज से आपके स्वभाव के बारे में पता चलता है. आइये जानते हैं क्या कहता है आपका अक्षर बनाने का तरीका.
अगर आप i बनाते वक्त बड़े डॉट का इस्तेमाल करते हैं तो आप काल्पनिक ज्यादा हो सकते हैं. वहीं अगर आप टिटिल यानी आई की बिंदी बेहद करीब लगाते हैं तो ये आप एक व्यस्थित इंसान हैं.
अगर हम l को चौड़े लूप में बनाते हैं तो आप रिलेक्स्ड और सहज इंसान हैं. वहीं L का लूप अगर सिकुड़ा हुआ है तो आप अपने आपको सीमित दायरे में रखते हैं.
अगर आप e का ऊपरी हिस्सा चिपका हुआ होता है तो आप लोगों में विश्वास न करने वाले और भावुक न होने वाले हो सकते हैं. वहीं अगर आपके ई का ऊपरी हिस्सा बड़ा होता है तो आप खुले दिमाग वाले और नई चीजे ट्राई करना पसंद करते हैं.