'अक्कड़ बक्कड़ बम्बे बो' तो खेला है? आज जान लीजिए इसका मतलब क्या है

10 Oct 2024

बचपन में दोस्तों के साथ आपने अक्कड़ बक्कड़ बम्बे बो... खेल जरूर खेला होगा, लेकिन आपने कभी सोचा कि इसका मतलब क्या है.

Photo Credit: Pexels

बहुत ही कम लोगों को बचपन के इस खेल का मलतब पता है. आइए आज आपको भी इसका मतलब बताते हैं.

Photo Credit: Pexels

दरअसल, ये एक खास पोयम है, जिसमें बच्चों को काफी कुछ सिखाया जाता है. इसे लेकर कई तरह की थ्योरी हैं.

Photo Credit: Pexels

एक थ्योरी में कहा जाता है कि ये एक तरह से गिनती होती है, इसमें एक-दो से लेकर पूरे 100 होने तक की बात कही जाती है.

Photo Credit: Pexels

जैसे इसमें अक्कड़, बक्कड़ एक और दो के बारे में, बंबे बो तीन और चार आदि के बारे में बताता है. इसके साथ ही इसमें चोर के भागने और उसे पकड़ने की कहानी कही जाती है ताकि बच्चों को बताया जा सके कि चोरी गलत चीज है.

यह भी कहा जाता है कि अक्कड़ बक्कड़ बम्बे बो एक इंग्लिश पोयम की कॉपी है.

Photo Credit: Pexels

इसे Eenie Meenie Miney Moe जैसी पोयम की कॉपी माना जाता है. 

Credit: Unsplash

ये भी कहा जाता है कि इससे बच्चों के बीच मानसिक ताकत बढ़ती है. इसके साथ ही उनके बीच एक पॉजिटिव सोच को डेवलप करता है. अच्छे और बुरे के बीच सोचने की क्षमता पैदा करता है. इस गीत के माध्यम से बच्चों को काफी सीख मिलती है.

Credit: Unsplash