06 Mar 2025
भारत में लोग लंबे-लंबे जाम में घंटों अपनी गाड़ियों में बैठे रहते हैं. हालांकि, अब शायद उन्हें इस समस्या से छूटकारा मिल जाएं.
Credit: FB_Archer
अब देश में कुछ ऐसा होने वाला है जिससे लोग ट्रैफिक जाम में फंसे बिना ही कुछ ही मिनटों में अपने ऑफिस, एयरपोर्ट या कहीं भी पहुंच सकते हैं.
Credit: FB_Archer
पिछले दो सालों में हर तरह एयर टैक्सी की चर्चा हो रही है, इस बीच लोगों के मन में सवाल है कि एयर टैक्सी में कितने लोग बैठ सकेंगे और कितना किराया हो सकता है.
Credit: FB_Archer
कई लोगों का ये भी सोचना है कि एयर टैक्सी छोटी है तो क्या वो घर की छत पर लैंड हो सकती है. आइए आपको बताते हैं.
Credit: FB_Archer
भारत की पहली 'Made-in-India' एयर टैक्सी IIT-मद्रास में इनक्यूबेटेड The ePlane Co विकसित कर रही है.
Credit: FB_Archer
इसके अलावा एयरोस्पेस स्टार्टअप सरला एविएशन ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अपनी प्रोटोटाइप एयर टैक्सी 'शून्य' को रिवील कर दिया है.
Credit: FB_Archer
कंपनी ने कहा कि ये 250 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से उड़ सकेगी और सिर्फ 20 मिनट की चार्जिंग में एक ट्रिप के लिए तैयार हो जाएगी.
Credit: FB_Archer
शून्य फ्लाइंग टैक्सी से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ट्रैवल टाइम में काफी कमी आने की उम्मीद है. इसमें पायलट सहित 7 लोग बैठ सकेंगे.
Credit: FB_Archer
अनुमान है कि एयर टैक्सी के लिए हर शहर में कम से कम 10 वर्टिपोर्ट बनाने जाएंगे, जहां से एयर टैक्सी उड़ान भरेगी और लैंड करेगी.
Credit: Sarla Aviation
इसके अलावा यह भी हो सकता है कि शून्य फ्लाइंग टैक्सी में पायलट समेत 6 यात्रियों के बैठने की सुविधा हो.
Credit: Sarla Aviation
बात करें एयर टैक्सी की स्पीड की तो यह 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है और यह एक बार में 160 चल सकती है.
Credit: Sarla Aviation
ये इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी सड़क मार्ग से 60 से 90 मिनट में तय की जाने वाली दूरी अधिकतम सात-आठ मिनट में तय कर लेगी.
Credit: Sarla Aviation
ऐसे में यह जाम के झाम से मुक्ति का साधन बनेगी तो लोगों का समय भी बचेगा. एयर टैक्सी लोगों की घर पर छत पर वहीं बल्कि निर्धारित स्टैंड पर ही लैंड करेगी.
Credit: Sarla Aviation