दिल्ली-NCR में फिर से बंद होंगे स्कूल? ये है अपडेट

4 Nov 2024

दिल्ली की हवा एक बार फिर दमघोंटू साबित हो रही है. दिल्ली-NCR यानी नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम तक वायु प्रदूषण खतरनाक स्थिति में है.

दिल्ली-NCR में हवा की गुणवत्ता खतरनाक के निशान से कहीं ज्यादा हो गई है. कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्श (AQI) 400 पार कर चुका है.

दिवाली की छुट्टियों के बाद 4 नवंबर को फिर से स्कूल खुले लेकिन खतरनाक वायु प्रदूषण के चलते कई स्कूलों में असेंबली नहीं हुई.

स्कूली बच्चों की आउटडोर एक्टिविटिज और पीटी क्लासेस को भी फिलहाल बंद कर दिया गया है. बच्चों को फेस मास्क लगाने की सलाह दी गई है.

ऐसे में माना जा रहा है कि दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम के स्कूल फिर से बंद हो सकते हैं. हालांकि दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने छठ पूजा के खास मौके पर छुट्टी का आदेश जारी किया है.

दूसरी ओर बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से दिल्ली-NCR के स्कूलों को एक सप्ताह तक बंद रखने का अनुमान लगाया जा रहा है.

क्योंकि पिछले साल भी दिल्ली सरकार ने नवंबर में AQI 400 पार होने के बाद प्राइमरी स्कूलों को कई दिनों तक बंद कर दिया था. हालांकि अभी राज्य सरकार ने इसे लेकर कोई निर्देश जारी नहीं किया है.

पेरेंट्स को सलाह है कि वे अपने बच्चों को फेस मास्क लगाने के लिए मोटिवेट करें. कुछ समय तक ज्यादा जरूरत पर ही बच्चों को बाहर लेकर जाएं.