16 April 2025
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल तेजी बढ़ रहा है. माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने AI की वजह से कई तरह की नौकरियों पर खतरे की ओर इशारा किया है.
उनका मानना है कि अगले दो दशक में व्हाइट और ब्लू कॉलर जॉब्स बड़े पैमाने पर प्रभावित होंगी. AI और रोबोटिक्स डेवलेपमेंट्स इन नौकरियों की जगह ले लेंगे.
बिल गेट्स ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में ज़ेरोधा के निखिल कामथ के साथ बातचीत में व्हाइट और ब्लू कॉलर नौकरियों के संकट की ओर इशारा किया.
उन्होंने कहा कि अगले 20 सालों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और रोबोटिक्स के विकास के कारण व्हाइट कॉलर और ब्लू कॉलर दोनों तरह की नौकरियां बड़े पैमाने पर प्रभावित होंगी.
व्हाइट कॉलर जॉब्स वे होती हैं जो आमतौर पर ऑफिस में, कंप्यूटर के साथ, और प्रोफेशनल्स या टेक्निकल स्किल्स के आधार पर की जाती हैं.
Photo Credit: PEXELS
जैसे अकाउंटेंट्स, सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स, HR मैनेजर्स, डेटा एनालिस्ट्स, टीचर्स (ऑनलाइन/ई-लर्निंग), कस्टमर सर्विस (BPO) आदि.
Photo Credit: PEXELS
वहीं ब्लू कॉवर जॉब्स फिजिकल वर्क वाली नौकरियां होती हैं जैसे फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर, मशीन ऑपरेटर, इलेक्ट्रिशियन, ड्राइवर, सिक्योरिटी गार्ड या मेंटेनेंस वर्क आदि.
Photo Credit: PEXELS
बातचीत के दौरान, बिल गेट्स ने कहा कि जब AI "बेहद अच्छे" हाथों से विकसित होगा तो दुनिया को डॉक्टरों, शिक्षकों या कारखाने के कर्मचारियों जैसे प्रोफेशन्स में कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
Photo Credit: PEXELS
हालांकि उनका मानना है कि AI के कारण श्रम की कमी कम होगी और लोग कम काम के घंटों (जैसे 2-3 दिन का कार्य सप्ताह) और जल्दी रिटायरमेंट का लाभ उठा सकते हैं.
यह नौकरियों के भविष्य को लेकर एक बड़ी बहस को जन्म देती है, जहां ह्यूमन लेबर और टेक्नोलॉजी के बीच संतुलन बनाना महत्वपूर्ण होगा.