1000 करोड़ से भी ज्यादा का पैकेज दे रही टेक कंपनी, जानें कैसे बन सकते हैं AI रिसर्चर

04 Aug 2025

AI रिसर्चर बनना आज के दौर में एक बहुत आकर्षक और चुनौतीपूर्ण करियर ऑप्शन है, खासकर तब जब दुनिया की बड़ी टेक कंपनियां इन्हें 1000 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा के पैकेज ऑफर कर रही हैं.

Photo: Pixabay

मार्क ज़करबर्ग की कंपनी मेटा इन दिनों एआई एक्सपर्ट्स को करोड़ों रुपये के पैकेज देकर अपनी टीम में शामिल कर रही है.

Photo: Pixabay

लेकिन ऐसे एक्सपर्ट्स कैसे बनते हैं? आइए आपको बताते हैं.

Photo: Pixabay

AI रिसर्चर बनने के लिए मैथ्स, कंप्यूटर साइंस, स्टैटिस्टिक्स और लॉजिक में गहरी समझ होना जरूरी है.

Photo: Pixabay

अधिकतर AI रिसर्चर ने B.Tech/B.E. (Computer Science) या Mathematics में ग्रेजुएशन की डिग्री ली हुई होती है.

Photo: Pixabay

उसके बाद वो M.Tech, MS या फिर PhD करते हैं, खासकर Machine Learning, Deep Learning, Robotics, या Neuroscience जैसे क्षेत्रों की इन्हें अच्छी समझ होती है.

Photo: Pixabay

यह रिसचर्स टॉप AI कॉन्फ्रेंस (जैसे NeurIPS, ICML, CVPR) में अपने पेपर्स भी पब्लिश करते हैं.

Photo: Pixabay

AI रिसर्चर्स कई बार GitHub जैसे प्लेटफॉर्म पर ओपन-सोर्स टूल्स बनाकर अपना टैलेंट दिखाते हैं.

Photo: Pixabay

इनके पास Python, PyTorch, TensorFlow, Kaggle जैसे सॉफ्टवेयर में प्रैक्टिस की हुई होती है और कंप्यूटर की पूरी नॉलेज होती है.

Photo: Pixabay

Google DeepMind, OpenAI, Meta AI जैसे संस्थानों में इंटर्नशिप या फेलोशिप का अनुभव उन्हें हाई-लेवल जॉब के लिए तैयार करता है.

Photo: Pixabay

इसके बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भी अच्छी खासी समझ होती है. इसके लिए तरह-तरह के कोर्स भी किए जाते हैं.

Photo: Pixabay