किसने डिजाइन किया था ताजमहल? 99% लोग नहीं जानते होंगे नाम

14 Jan 2025

ताजमहल दुनिया के खूबसूरत आजूबों में से एक हैं. सफेद संगमरमर से बने इस महल को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. इसिहास के अनुसार शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में इसे बनवाया था.

ताजमहल को 1983 में यूनेस्को (UNESCO World Heritage)  के विश्व धरोहर स्थल के रूप में शामिल किया गया था.

इसे मुगल वास्तुकला का सबसे अच्छा उदाहरण और भारत के समृद्ध इतिहास का प्रतीक माना जाता है (Mughal Architecture).

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस खूबसूरत महल को डिजाइन किसने किया था? आधिकतर लोग इसका जवाब नहीं जानते हैं. आइए आपको बताते हैं.

UNESCO वर्ल्‍ड हेर‍िटेज साइट के अनुसार, उस्ताद अहमद लाहौरी ताजमहल के मुख्य वास्तुकार थे.

उस्ताद अहमद लाहौरी का जन्म लाहौर (जो अब पाकिस्तान है) में लगभग 1580 में हुआ था.

वह मुगल साम्राज्य में एक प्रमुख वास्तुकार थे और उन्होंने लाल किले का भी डिजाइन तैयार किया था.

ताजमहल को बनाने में 16 साल का वक्‍त लगा. साल 1632 में इसे बनाना शुरू क‍िया गया और साल 1648 तक इसका न‍िर्माण पूरा हो गया.

Pictures Credit: Pixabay