फायदे का सौदा है UGC NET, लाखों में सैलरी पैकेज

By Aajtak Education

01 अगस्त 2023

UGC NET केवल जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर तक ही सीमित नहीं है. आइए जानते हैं यूजीसी नेट पास करने के बाद क्या-क्या करियर ऑप्शन हैं जिनका सैलरी पैकेज लाखों में होता है.

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) आमतौर पर मास्टर डिग्री के बाद JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी पाने के लिए पात्रता परीक्षा है.

NET JRF के बाद पीएचडी में दाखिला लेकर आप पांच साल की अवधि के लिए फेलोशिप पा सकते हैं. 

पहले दो वर्षों में 31000 रुपये + एचआरए प्रतिमाह, इसके बाद अगले तीन वर्षों तक 35000 रुपये + एचआरए प्रति माह की छात्रवृत्ति मिलती है.

UGC NET क्लियर करने के बाद आप असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए योग्य हो जाएंगे. देशभर के टॉप संस्थानों में इस पद पर शुरुआती फेज में वेतनमान 25000 रुपये से 40000 प्रति माह सैलरी हो सकती है.

हालांकि, कई पब्लिक सेक्‍टर अंडरटेकिंग्‍स (PSUs) भी नेट क्‍वालिफाइड उम्‍मीदवारों को अपनी भर्तियों के लिए आमंत्रित करते हैं. जहां उम्मीदवारों का सालाना सैलरी पैकेज लाखों में होता है.

IOCL, BHEL, NTPC, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, NMRL, ONCG समेत ऐसे कई संस्थान हैं जो कुछ पदों पर नियुक्ति के लिए UGC NET परीक्षा स्कोर पर विचार करते हैं और लाखों में सालाना सैलरी पैकेज मिलता है.