students 9

12वीं में कम मार्क्स हैं तो ये 5 ऑप्शन संवारेंगे करियर

By: Aajtak Education

AT SVG latest 1

26 मई 2023

Best Courses after 12th exam- Science, Commerce and Arts Students

CBSE, CISCE, यूपी बोर्ड, बिहार बोर्ड समेत लगभग सभी ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. बहुत से स्टूडेंट्स को अच्छे तो कुछ स्टूडेंट्स को कम मिले होंगे. कम मार्क्स पाने वाले स्टूडेंट्स अपने करियर को लेकर परेशान न हों. यहां हम ऐसे 5 करियर ऑप्शन बता रहे हैं जो आपकी चिंता लगभग खत्म कर देंगे.

portrait, fashion, woman

फैशन डिजाइनिंग के अंडरग्रेजुएट कोर्स में 45 फीसदी औसत अंकों की जरूरत होती है. हालांकि कुछ नामी फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट्स में एंट्रेंस टेस्ट भी होता है.

1. फैशन डिजाइनिंग

photographer

अगर आपको फोटोग्राफी में इंटरेस्ट है तो आप फोटोग्राफी या सिनेमाटोग्राफी का कोर्स कर सकते हैं. इसमें कम अंकों में एडमिशन हो जाता है.

2. फोटोग्राफी

gb3cf708b1 1685102045

आपके पास मास कम्युनिकेशन में एडमिशन का विकल्प भी है. हालांकि इसमें एडमिशन से पहले एंट्रेंस टेस्ट और इंटरव्यू होता है.

3. मास कम्युनिकेशन और मीडिया

sports

अगर आप किसी स्पोर्ट्स में अच्छे हैं तो आप अपना करियर खेल में भी बना सकते हैं. सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली ऐसे उदाहरण हैं जिनके बोर्ड परीक्षा में ज्यादा अच्छे नहीं थे. फिर भी स्पोर्ट्स में उनका नाम है.

4. स्पोर्ट्स में करियर

photo 1611 1685102367

साइंस से 12वीं पास करने वाले छात्रों के पास ऑक्यूपेशनल थेरेपी में करियर बनाने का भी विकल्प है. बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी करने के लिए केमिस्ट्री, फिजिक्स और बायोलॉजी या बॉटनी और जुलॉजी सबसे जरूरी है. 

5. ऑक्यूपेशनल थेरेपी