एक्ट्रेस, मॉडल, लेक्चरर और Best Selling Author...जानें क्या-क्या करती हैं Elon Musk की मां

04 Mar 2025

Credit: Maye Musk Instagram Account

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ और अरबपति कारोबारी एलन मस्क एक बार फिर पिता बने हैं और काफी चर्चा में हैं.

Credit: CMaye Musk Instagram Account

लेकिन क्या आप जानते हैं कि मस्क की तरह उनकी मां भी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में काफी चर्चा में रहती हैं.

Credit: CMaye Musk Instagram Account

मस्क की मां माय मस्क एक्ट्रेस, मॉडल, लेक्चरर और Best Selling Author भी हैं.

Credit: CMaye Musk Instagram Account

Elon Musk की मां माये मस्क का जन्म कनाडा में हुआ था और वह बचपन में ही दक्षिण अफ्रीका चली गई थीं. एलन मस्क के पिता एरोल मस्क एरोल पेशे से इंजीनियर थे.

Credit: CMaye Musk Instagram Account

मस्क की मां का मॉडलिंग करियर काफी शानदार है. वे कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, कजाखस्तान और संयुक्त अरब अमीरात  के साथ-साथ कई देशों के लिए मॉडलिंग करती हैं.

Credit: CMaye Musk Instagram Account

उन्होंने A Woman Makes a Plan: Advice for a Lifetime of Adventure, Beauty, and Success(2019) किताब लिखी है.

Credit: CMaye Musk Instagram Account

उनकी लिखी किताब 22 भाषाओं में 10 लाख से ज्यादा बिक चुकी हैं, वे किताब बेस्ट सेलर बुक बन चुकी है. उन्होंने कोविड के दौरान फिल्मों में भी काम किया है.  इसके साथ ही वे लेक्चरर भी हैं.

Credit: CMaye Musk Instagram Account

वह कई स्पेशल सीरियल,  रेवलॉन के विज्ञापनों में, और बियोंसे वीडियो ("हॉन्टेड") में दिखाई दी हैं. इसके साथ ही वे Time magazine के एक स्वास्थ्य मुद्दे के लिए कवर ] और 2011 में न्यूयॉर्क पत्रिका के कवर पर भी दिखाई दीं हैं.

Credit: CMaye Musk Instagram Account

मॉडलिंग के अलावा, वह एक डायट एक्सपर्ट के रूप में भी काम करती हैं. मस्क की मां को अप्रैल 2023 में, Diet expert के रूप में उनके काम के लिए दक्षिण अफ्रीका के फ्री स्टेट विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिली हैं.

Credit: CMaye Musk Instagram Account

मस्क की मां को फैशन, साइंस और टेक्नोलॉजी में उन्हें कई अवार्ड मिले हैं उन्होंने माये मस्क फरवरी में न्यूयॉर्क फैशन वीक में चीनी ब्रांड जूजुई के लिए मॉडलिंग करती हुई दिखी थीं.

Credit: CMaye Musk Instagram Account

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से तीन सप्ताह पहले अक्टूबर में माये मस्क ने कजाकिस्तान में महिलाओं के एक फोरम की बैठक में हिस्सा लिया.

Credit: CMaye Musk Instagram Account