कितने पढ़े-लिखे हैं राहुल मोदी? एक्टर श्रद्धा कपूर संग जुड़ा नाम

02 March 2025

एक्टर श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की उन हस्तियों में से हैं, जो अपनी लव लाइफ को काफी प्राइवेट रखती हैं.

Photo Credit: Social Media

इन दिनों अक्सर श्रद्धा कपूर राहुल मोदी के साथ दिखाई देती हैं. बी-टाउन में चर्चा है कि राहुल मोदी श्रद्धा के बॉयफ्रेंड हैं. आइए जानते हैं कौन हैं राहुल मोदी और कहां तक पढ़ाई की है.

Photo Credit: Social Media

राहुल मोदी, मेटल फैब्रिकेशन कंपनी के मालिक और बिजनेसमैन अमोद मोदी के बेटे हैं. राहुल का जन्म 7 अक्टूबर 1990 को हुआ.

कौन हैं राहुल मोदी?

Photo Credit: Insta @sonikamody

IMDb पर उनके ऑफिशियल बायो के अनुसार, वह एक स्क्रीनराइटर और असिस्टेंट डायरेक्टर हैं.

Photo Credit: Insta @sonikamody

राहुल मोदी ने फिल्म निर्माता लव रंजन के साथ बतौर को-राइटर "प्यार का पंचनामा 2 (2015)", "सोनू के टीटू की स्वीटी (2018)" और "तू झूठी मैं मक्का (2023)" जैसी हिट फिल्मों में काम किया है.

Photo Credit: Social Media

उन्होंने अपनी स्कूलिंग मुंबई के डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्कूल से पूरी की है. एक मीडिया इंटरव्यू के अनुसार, राहुल अपने पिता के मेटल फैब्रिकेशन बिजनेस जॉइन करना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री भी ली है.

राहुल मोदी की पढ़ाई

Photo Credit: Insta @sonikamody

राहुल की बहन सोनिका मोदी ने मुंबई में स्थित सुभाष घाई के फिल्म स्कूल, व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल फिल्म इंस्टीट्यूट, गोरेगांव में एडमिशन ले लिया.

Photo Credit: Insta @sonikamody

तब राहुल अपनी बहन को कॉलेज छोड़ने और ले जाने आते थे. उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि तब वे फिल्म सिटी कॉम्पलेक्श में होने वाली शूट्स देखकर टाइम पास करते थे.

Photo Credit: Insta @sonikamody

इसके दो महीने बाद ही राहुल ने भी व्हिसलिंग वुड्स के फिल्म एंड टेलीविजन कोर्स में एडमिशन ले लिया. यहां उन्होंने फिल्म प्रॉडक्शन सीखा, लेकिन सेकेंड ईयर में कोर्स बीच में छोड़ दिया.

Photo Credit: Insta @sonikamody

2011 में फेसबुक पोस्ट के जरिए उन्हें प्यार का पंचनामा (2011) फिल्म में इंटर्न की जॉब मिल गई. बाद में 2012 में आई आकाश वाणी फिल्म में एसोसिएट डायरेक्टर काम किया. इसके बाद कई फिल्मों से जुड़े.

Photo Credit: Social Media