17 July 2025
अक्सर कहा जाता है कि जहां भी जाओ आधार कार्ड जरूर लेकर जाओ, लेकिन क्या वाकई आधार कार्ड हर चीज में वैलिड माना जाता है.
(Photo: Getty Images)
असल में सरकार हर जगह इसके इस्तेमाल को स्वीकार नहीं करती. आइए जानते हैं आधार कार्ड कहां मान्य है और कहां नहीं.
(Photo: Getty Images)
आपको शायद जानकर हैरानी हो सकती है कि आधार कार्ड से आधार किसी भी व्यक्ति की भारतीय नागरिक प्रमाणित नहीं होती.
Photo: Facebook
अगर आप कहीं आधार कार्ड के जरिए ये बताते हैं कि आप भारत के नागरिक हैं, तो यह कार्ड वैलिड नहीं माना जाएगा.
Photo: ITG
आपको आधार कार्ड पर जन्मतिथि को लिखी हुई होती है लेकिन यह जन्म प्रमाणपत्र या 10वीं की मार्कशीट की तरह जन्मतिथि का अंतिम और वैध प्रमाण नहीं है.
Photo: ITG
इसके अलावा आप आधार कार्ड को अपनी जाति या धर्म के प्रमाण के लिए नहीं दिखा सकते. इसके लिए आप शादीशुदा हैं या नहीं, यह भी इससे पता नहीं चलेगा.
Photo: ITG
आधार कार्ड से आपका नाम, फ़ोटो और आपके बायोमेट्रिक (उंगलियों के निशान, आंखों की स्कैन), आपका निवास, जो उस समय आपने दस्तावेज़ के साथ UIDAI को दिया था, की पहचान होती है.
Photo: ITG
आधार कार्ड को सिम कार्ड बनवाने, पासपोर्ट बनवाने (सहायक दस्तावेज़) कोविड वैक्सीन, पैन लिंक, पते का प्रमाण, बैकिंग, सरकारी योजना का लाभ, स्कूल एडमिशन में मान्य माना जाता है.
Photo: ITG
सरकारी सब्सिडी या स्कॉलरशिप में भी अलग से आय प्रमाण पत्र लगता है. आधार में आपकी इनकम नहीं जुड़ी होती.
Photo: ITG
SC/ST/OBC कोटे में नौकरी या एडमिशन के लिए अलग जाति प्रमाणपत्र की जरूरत होती है. आधार में व्यकित की जाति नहीं दर्ज होती.
Photo: ITG