शरीर पर बना है टैटू तो इन सरकारी नौकरियों से हो जाएंगे बाहर
By Aajtak Education
07 April 2023
अगर आपने अपने शरीर पर कहीं टैटू बनवा रखा है तो ऐसी कई सरकारी नौकरियां हैं जिनसे आपको बाहर किया जा सकता है.
ध्यान रहे कि जिन सरकारी भर्तियों में फिजिकल टेस्ट भी चयन प्रक्रिया में शामिल होता है, उनमें टैटू को लेकर निर्देश पहले ही दिए जाते हैं.
अगर आपके शरीर पर टैटू बना है तो आप UPSC CSE के तहत IAS, IPS, IFS और IRS भर्तियों के लिए अपात्र हो जाएंगे.
इसके अलावा आर्मी, नेवी और एयरफोर्स भर्ती के लिए भी टैटू न होने की शर्त लागू है.
देशभर की डिफेंस सर्विसेज़ की भर्तियों के लिए उम्मीदवार के शरीर पर टैटू नहीं होना चाहिए.
हालांकि, स्पेशल शिड्यूल्ड ट्राइब के उम्मीदवारों के लिए जनजातीय पहचान के टैटू को लेकर छूट मिलती है, मगर इसकी जानकारी नोटिफिकेशन में पहले दी जाती है.
कई प्राइवेट नौकरियों में भी विज़िबल टैटू होने पर उम्मीदवार की दावेदारी खत्म कर दी जाती है.
ये भी देखें
क्या आप भी खुशबू को Smell कहते हैं तो आप गलत हैं...जान लें सही शब्द
सस्ती, सुंदर, टिकाऊ... सिरेमिक छोड़ अब ये खास टाइल्स लगवा रहे लोग!
जानिए भारत के 10 सबसे ज्यादा अमीर जिले...
इस देश में पैर नहीं रख सकते पाकिस्तानी, उनके पासपोर्ट पर भी लिखी है ये बात