पहले IPS फिर....टेक एंटरप्रेन्योर और अब इस स्टार्टअप के साथ कर रहे काम, 8 बार बदला करियर

17 APRIL 2025

SOURCE- iNSTAGRAM

अगर कोई अपनी जॉब या काम में खुश नहीं होता तो उसे बदलने का फैसला कर लेता है. 

ऐसा ही एक पूर्व आईपीएस अधिकारी ने किया है, उन्होंने अपने अब तक के लाइफ में 8 बार अपना करियर बदला है और आगे भी ऐसा करने का लक्ष्य है.

राजन सिंह नाम के पूर्व  IPS अधिकारी ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट किया है, जिसमें बताया है कि उन्होंने अब तक के करियर में आठ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं.

राजन सिंह, IIT, कानपुर के पूर्व छात्र हैं, उन्होंने अपने करियर में अपराधियों का पीछा करने से लेकर निवेश बैंकरों को पढ़ाने तक का काम किया है. 

IPS अधिकारी ने बताया कि चार साल तक उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. इसके बाद आठ साल तक आईपीएस अधिकारी रहे. इसके बाद उन्होंने मैकिन्से में रणनीति सलाहकार और फिर एक निजी इक्विटी फंड में निवेशक और फाइनेंस टीचर भी रहे हैं.

अभी वे Technical Entrepreneur Learning Products पर काम कर रहे हैं और फिजिक्स टीचर और बिजनेसमैन भी है.

राजन ने कहा- अगर मुझे लंबे समय तक जीने और काम करने का मौका मिला, तो मुझे उम्मीद है कि मैं 8-10 और करियर का अनुभव कर सकूंगा. क्या यह अच्छी बात है या बुरी? यह निर्भर करता है.

उन्होंने कहा, "किसी भी तरह से, कॉलेज में एक चीज सीखने और अगले 35 वर्षों तक उसका लाभ उठाने का युग अब खत्म हो चुका है. हम सभी को आगे बढ़ते रहना है, सीखते रहना है, और  नया आविष्कार करते रहना है.

राजन ने आगे कहा, "यही बात जीवन को रोमांचक बनाती है. क्योंकि हर दिन एक नया दिन होता है - जीवन का खेल फिर से शुरू होता है.

उनका ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. एक यूजर ने कहा- आपकी कहानी, आपका जीवन पथ, बहुत प्रेरणादायक और आश्चर्यजनक है! आपकी शानदार यात्रा के दौरान आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा, इसके बारे में भी जानना अच्छा लगेगा.

यह पहली बार नहीं है जब राजन सुर्खियों में आए हैं. इससे पहले, उन्होंने केरल के पलक्कड़ में अपने शुरुआती आईपीएस दिनों से एक निजी किस्सा साझा किया था, जिसमें उन्होंने उच्च दबाव की स्थिति के दौरान "जमे हुए" महसूस करने की बात स्वीकार की थी.