8वीं पास यहां कर सकते हैं सरकारी नौकरी, जानें किन विभागों में निकलती हैं वैकेंसी

13 Sep 2024

अगर आपने 8वीं पास की हुई है तब भी आप सरकारी नौकरी पा सकते हैं.

सरकार द्वारा कई विभागों में 8वीं पास योग्य कैंडिडेट्स के लिए खाली पदों पर भर्तियां निकालीं जाती हैं. आइए जानते है किन विभागों में कर सकते हैं अप्लाई.

इंडियन रेलवे के अलग-अलग रीजन में अप्रेंटिस से लेकर इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, वायरमैन, कारपेंटर, ट्रैकमैन, हेल्पर, पेंटर समेत अनेक पद शामिल होते हैं.

इंडियन पोस्ट ऑफिस में भी 8वीं पास के लिए बंपर भर्तियां निकलती हैं, जिनमें आप शामिल हो सकते हैं.

जीडीएस पोस्टमैन, मेल गार्ड, स्किल्ड आर्टिसन्स, जीडीएस ड्राइवर, पेंटर, वेल्डर, टायरमैन समेत अन्य कई पदों पर डाक विभाग में नौकरियां निकाली जाती हैं.

अनेक सरकारी विभाग, संगठन, संस्थान और कार्यालयों में समय-समय पर चपरासी की भर्ती भी निकालते हैं. प्यून की इन भर्तियों में 8वीं पास/10वीं पास योग्यता मांगी जाती है.

आंगनवाड़ी वर्कर, हेल्पर, मिनी वर्कर, आशा वर्कर और अन्य पदों पर चौथी पास से लेकर 8वीं पास तक की भर्ती की जाती हैं.

8वीं पास के लिए सेना में ट्रेड्समैन की भर्ती की जाती है. जिसके जरिए कुक, मेस कीपर, हाउस कीपर, वॉशर मैन, टेलर, पेंटर, नाई, माली,सफाईकर्मी समेत कई पद पर आवेदन मांगे जाते हैं.