KBC में 8 साल के बच्चे का 'विराट' ज्ञान: 9 भाषाओं में गाना, चेस प्लेयर और 30 अवॉर्ड

23 Nov 2023

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) सीजन 15 के नए एपिसोड में 8 साल के कंटेस्टेंट नन्हें विराट अय्यर ने अपनी अपने 'विराट' ज्ञान से लोगों को प्रभावित किया है.

अपनी क्विक ऑब्जरवेशन एबिलिटी की वजह से विराट को स्कूल में 'गूगल बॉय' के नाम से जाना जाता है. अमिताभ बच्चन के ऑप्शनंस शेयर करने से पहले ही विराट आत्मविश्वास से सवालों के जवाब देते हैं.

'गूगल बॉय'

विराट ने संगीत और शतरंज में भी अच्छे हैं और उन्होंने लगभग 30 अवॉर्ड जीते हैं. उन्होंने 9 अलग-अलग भाषाओं में गाना गाकर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं.

9 अलग-अलग भाषाओं में गाना

छत्तीसगढ़ के भिलाई में रहने वाले गूगल बाय तीसरी क्लास में पढ़ते हैं और 8 साल की उम्र में केबीसी जूनियर के पहले हफ्ते में ही हॉट सीट पर बैठ गए हैं. 

KBC में तीसरी क्लास का बच्चा

एक वीडियो में विराट की मां ने बताया था कि बाकी बच्चों की तुलना में उसकी याददाश्त बहुत तेज है. महज 1.9 साल की उम्र में विराट ने सभी देशों की राजधानियां याद कर ली थीं.

1.9 साल की उम्र में...

शो के दौरान विराट ने बताया कि उन्होंने 1 मिनट में चेकमेट कर लिया है. उन्होंने कहा, '7-8 महीनों में मैंने स्टेट लेवल शतरंज खेला है. मैं बड़ा होकर शतरंज में ग्रैंड मास्टर बनना चाहता हूं.'

खुल चुके हैं स्टेट लेवल चेस

उनकी मां ने बताया कि विराट ने 2020 में ग्लोबल चाइल्ड प्रोडिजी पुरस्कार जीता है और उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी और डॉ. किरण बेदी द्वारा सम्मानित किया गया है. वह दुनियाभर के 100 प्रतिभाशाली बच्चों में से एक थे.

दुनिया के 100 प्रतिभाशाली बच्चों में शामिल

केबीसी 15 में विराट 1 करोड़ रुपये के सवाल तक पहुंच गए थे लेकिन सही जवाब न दे पाने की वजह से चूक गए. वे 3 लाख 20 हजार रुपये लेकर घर गए.

1 करोड़ जीतने से चुके विराट