5 Essential Things to Do If War Breaks out: युद्ध के दौरान ध्यान रखें ये 5 बातें

09 May 2025

Credit: META AI

पाकिस्तान में इस समय दहशत का माहौल है. इससे पहले कल पाकिस्तान ने भारत में ड्रोन और मिसाइलों से हमले की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था.

इससे पहले बीती रात बीएसएफ ने सांबा में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ कर रहे सात घुसपैठियों को ढेर कर दिया गया. ये आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के बताए जा रहे हैं.

युद्ध की स्थिति में आप कुछ बातों को ध्यान में रख कर अपना और अपने परिवार का ध्यान रख सकते हैं. चलिए जानते हैं युद्ध के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

जंग की स्थिति में स्थिति, निकासी मार्गों और सुरक्षा निर्देशों के बारे में जानकारी के लिए विश्वसनीय समाचार स्रोतों और सरकारी अपडेट पर नज़र रखें.

1. Stay Informed:

अपने निकासी मार्गों, सुरक्षित क्षेत्रों और आपातकालीन संपर्क नंबरों को नोट कर रखें. अपने परिवार के साथ ये जरूर डिस्कस करें कि ऐसी स्थिति में कैसे बच सकते हैं.

2. Have an Emergency Plan:

फर्स्ट एड किट और टॉर्च जैसी ज़रूरी सामान अपने पास रखें.

3. Ready an Emergency Kit:

जंग की स्थिति में घर के अंदर रहें, लड़ाई वाले क्षेत्रों में जाने से बचें और स्थानीय सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें.

4.Follow Safety Protocols:

अगर घर छोड़ कर कहीं छिपने की सलाह दी जाएं, तो तुरंत ऐसा करें.  नहीं,तो सुरक्षित जगहों या कम से कम जोखिम वाले क्षेत्रों में चलें जाएं 

5.Seek Shelter: