कितने पढ़े लिखे हैं 14 साल के वैभव सूर्यवंशी? छक्के से किया IPL में डेब्यू

20 April 2025

शनिवार को 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने छक्का लगाकर IPL 2025 में डेब्यू किया. वैभव ने 3 छक्के और दो चौके लगाकर 20 गेंदों में 34 रन बनाए.

Photo Credit: PTI

वैभव को IPL 2025 मेगा ऑक्शन की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. वे IPL में डेब्यू करने वाले देश के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.

Photo Credit: PTI

वैभव की की चर्चा लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए होती है, जिसकी झलक उन्होंने अपने पहले मैच में ही दिखा दी है.

Photo Credit: PTI

उन्होंने चेन्नई में अंडर-19 टेस्ट क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 62 गेंदों पर 104 रन की आतिशी पारी खेलकर सभी का ध्यान खींचा था.

Photo Credit: vaibhav_sooryavanshi09

वैभव सूर्यवंशी ने डॉमेस्टिक क्रिकेट में भी अपनी काबिलियत साबित की है. रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसी प्रतियोगिताओं में उन्होंने अपने खेल से सभी को चौंकाया है.

Photo Credit: PTI

वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को बिहार के समस्तीपुर में हुआ था. बहुत कम उम्र में वैभव ने क्रिकेट खेलना शुरू दिया था.

Photo Credit: vaibhav_sooryavanshi09

आजतक को दिए एक इंटरव्यू में वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने बताया था कि वैभव ने पांच साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था.

Photo Credit: Bihar Tak

छोटी सी उम्र में ही अच्छा खेलने लगा तो आग की ट्रेनिंग के लिए उसे समस्तीपुर, पटेल मैदान में ब्रिजेश झा के कैंप में भेजा, उस समय उसकी उम्र महज 7 साल थी.

Photo Credit: Bihar Tak

वैभव की पढ़ाई को लेकर पिता संजीव सूर्यवंशी ने बताया कि वह डॉ. मुक्तेश्वर सिन्हा मॉडेस्टी स्कूल, ताजपुर बिहार में 8वीं क्लास का छात्र है.

Photo Credit: vaibhav_sooryavanshi09

वैभव के पिता ने कहा कि वह सवेरे उठकर ट्यूशन पढ़ता है, लेकिन उसका ज्यादा फोकस क्रिकेट पर है.

Photo Credit: vaibhav_sooryavanshi09

दोनों चीजें मैनेज करना मुश्किल हो जाता. अगर हम अपने बच्चे से कहेंगे कि पढ़ाई में 95 प्रतिशत लाना है तो यह मुश्किल है. इसलिए हम भी पढ़ाई को लेकर ज्यादा दबाव नहीं डालते.

Photo Credit: Bihar Tak

वैभव, सचिन तेंदुलकर और महेन्द्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानते हैं. वैभव का सपना है कि वह इंडियन नेशनल क्रिकेट टीम का हिस्सा बनें.

रिपोर्ट: जहांगीर आलम

Photo Credit: vaibhav_sooryavanshi09