14 फरवरी की वो घटना जब CRPF ने कहा- न भूलेंगे न माफ करेंगे
By Aajtak Education
Feb 14, 2023
14 फरवरी, 2019 की रात जम्मू-श्रीनगर हाईवे से गुजर रहे CRPF जवानों के काफिले पर आतंकी हमला हुआ और 40 जवान शहीद हो गए.
आतंकियों ने छिपकर घात लगाई और 300 किलो विस्फोटक से लदी CRPF की गाड़ी को टक्कर मारकर काफिले को उड़ा दिया.
घायल जवानों को नजदीक के आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया मगर बड़ी संख्या में जवान दम तोड़ चुके थे.
इस कायराना हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली. घटना को अंजाम देने वाले हमलावर का नाम आदिल अहमद डार था.
पूरे देश में इस घटना के बाद पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से का माहौल था. जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए भारत सरकार से अपील की जाने लगीं.
CRPF ने इस हमले पर बयान जारी करते हुए लिखा था- 'न भूलेंगे न माफ करेंगे'.
भारत ने इस घटना का बदला लेते हुए महज़ 12 दिन बाद पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित आतंकियों के अड्डे पर एयर स्ट्राइक कर दी.
भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों पर हजार किलो और बम बरसाए और आतंकियों के समूचे वजूद को मिट्टी में मिलाकर खाक कर दिया.
ये भी देखें
भारत के सामने कहीं नहीं टिकता... जानिए पाकिस्तान के पास टोटल कितना सोना है?
परमाणु हमले के बाद क्या वाकई सिर्फ कॉकरोच बचेंगे? जानिए सच्चाई!
पाकिस्तान और भारत... किसके पास हैं कितने परमाणु बम?
पाकिस्तान अपने सैनिकों को कितनी सैलरी देता है?