12वीं पास के लिए यहां निकली सरकारी नौकरी, ऐसे करें अप्लाई

16 Nov 2024

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है.

ITBP ने ग्रुप 'सी' (गैर-राजपत्रित और गैर-मंत्रालयी) कैटेगरी में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

यदि आप भी 12वीं पास हैं और इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो अब आपके पास यह सुनहरा मौका है.

इस भर्ती में कुल 20 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ITBP की आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा.

आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 26 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है.

जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), महिला और भूतपूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है.

इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST), लिखित परीक्षा, मूल दस्तावेज़ों का सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा से होकर गुजरना होगा.

Pictures Credit: Meta AI