BBA या B.Com? जानिए 12वीं कॉमर्स के बाद क्या है सही

24 Dec 2023

12th पास करने के बाद छात्र को अपने करियर का सबसे बड़ा फैसला लेना होता है. ग्रेजुएशन में आप जिस भी लाइन को चुनेंगे, आपका आगे का करियर उसी पर निर्भर करेगा.

11वीं कक्षा में आपने जल्दबाजी में गलत स्ट्रीम चुन ली है तो ग्रेजुएशन में आपके पास चुनने का एक और मौका होता है. अधिकतर साइंस स्ट्रीम वाले B.Tech, BCA, साइंस से जुड़े आदि कोर्स चुनते हैं.

वहीं, कॉर्मस से 12वीं किए हुए छात्र अगर इसी फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो वह अधिकतर B.COM या BBA चुनते हैं लेकिन यहां उन्हें सबसे ज्यादा कन्फ्यूजन होती है.

अगर आप भी B.COM और BBA का चुनाव करने में कन्फ्यूज हो रहे हैं तो परेशान ना हों. आइए जानते हैं दोनों कोर्स में सही अंतर क्या है.

B.COM में अकाउंट, फाइनेंस, इंड्रस्ट्रियल पॉलिसी, इकोनॉमिक्स, इनकम टैक्स जैसे सब्जेक्ट पर ज्यादा फोकस किया जाता है.

वहीं, BBA में अकाउंट्स या बिजनेस भी पढ़ाई जाती है लेकिन मेनेजमेंट, मेनेजेरियल स्किल, मार्केटिंग जैसे सब्जेक्ट पर ज्यादा फोकस होता है.

फीस के मामले में अगर आप BBA करेंगे तो आपको B.COM के मुकाबले ज्यादा फीस जमा करनी होगी.

अगर आप फाइनेंस या अकाउंट्स में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो B.COM चुनें. वहीं, अगर आप मार्केटिंग, HR आदि में जाना चाहते हैं तो BBA चुनें.