जब गुफा में 17 दिनों तक फंसे रहे 12 बच्चे, भूखे पेट गुजरे वो 216 घंटे

22 Nov 2023

क्या आप जानते हैं कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 10 दिन से टनल में फंसे 40 मजदूरों के जैसा एक वाक्या थाईलैंड में भी हुआ था, जिस पर 'थर्टीन लाइव्स' नाम की एक फिल्म भी बन चुकी है. 

जब गुफा में फंसे 12 बच्चे

साइंस के मुताबिक कोई भी व्यक्ति बिना खाए-पिए सिर्फ 3 से 4 दिनों तक ही जिंदा रह सकता है. लेकिन थाईलैंड में हुई इस घटना ने सबको हैरान कर दिया था. 

थाईलैंड में जूनियर फुटबाल खेलने वाले 12 बच्चे अपने कोच के साथ एक गुफा में फंस गए थे और तेज बारिश की वजह से वहां काफी पानी भर गया था, जिसके कारण वो लोग 17 दिनों तक टनल में फंसे रहे थे.

प्रशासन को लगा था कि 9 दिन से भूखे-प्यासे होने के कारण वो लोग नहीं बच पाएंगे. हालांकि जब 10वें दिन उन बच्चों को खाना भेजा गया तो वो जिंदा थे. कईं कोशिशों के बाद आखिरकार 17वें दिन उन्हें गुफा से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था.

सवाल यही उठता है कि 9 दिनों तक वो सभी बच्चे बिना खाए-पिए जिंदा कैसे बचे. दरअसल उन बच्चों के साथ जो कोच था वो पहले एक बौद्ध भिक्षु रह चुका है. उसने उन सबको ध्यान के जरिये भूख पर कैसे काबू पाया जा सकता है इसके बारे में बताया. 

वो सभी लोग जिस गुफा में फंसे थे वो चूना पत्थर की बनी थी, जिससे पानी रिस-रिसकर गिर रहा था और उन्हें वही पानी पीना पड़ता था. ऑक्सीजन गुफा में पर्याप्त थी इसलिए उन बच्चों को सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं हुई थी.  

गुफा में पानी और ऑक्सीजन उपलब्ध थे और रही बात खाने की तो ध्यान करने से वो बच्चे अपनी भूख पर काबू करना सीख गए थे. इसी कारण वो लोग 9 दिनों तक बिना खाए जिंदा रह पाए थे.