12वीं के बाद कॉमर्स स्ट्रीम में 10 शानदार करियर ऑप्शन

21 June 2025

अगर आप कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं पास है तो आपके पास करियर के कई ऑप्शन है, चलिए जानते हैं.

12वीं के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA)बेस्ट करियर ऑप्शन है. इसमें आपकी सैलरी 8 लाख से 20 लाख तक हो सकती है.

1. चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA)

कॉमर्स से 12वीं करने के बाद आप कॉरपोरेट गवर्नेंस, कानूनी अनुपालन से जुड़ा क्षेत्र चुन सकते हैं. इसमें आपकी सैलरी ₹5–15 लाख तक हो सकती है. 

2. कंपनी सेक्रेटरी (CS)

कई ऐसी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां है, जो 12वीं पास युवाओं को नौकरी का मौका देती है. इसमें आपकी सैलरी 5 लाख से लेकर 12 लाख तक हो सकती है. 

3. कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA)

BBA के बाद MBA करके मार्केटिंग, HR, फाइनेंस, आदि क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं. आपकी सैलरी 6 लाख से 25 लाख तक हो सकती है.

4. बिजनेस / मैनेजमेंट (BBA/MBA)

12वीं के बाद कई सरकारी और प्राइवेट बैंकों में भर्ती निकलती है. SBI PO, IBPS, RBI ग्रेड B आदि के जरिए आप अप्लाई कर सकते हैं, इसमें आपको स्थायी नौकरी + भत्ते के साथ सैलरी 5 लाख से 12 लाख तक हो सकती है.

5. बैंकिंग और वित्त क्षेत्र (Bank PO, Clerk, RBI)

12वीं पास स्टूडेंट्स वकालत, कॉर्पोरेट लॉ, टैक्स लॉ में करियर बना सकते हैं. सैलरी 4 से 15 लाख तक हो सकती है.  (अनुभव पर निर्भर) इसमें आपको स्थायी नौकरी + भत्ते के साथ सैलरी 5 लाख से 12 लाख तक हो सकती है.

6. वकील / लॉ (B.Com + LLB)

आज के समय में SEO, सोशल मीडिया मार्केटिंग, कंटेंट, एनालिटिक्स जॉब की डिमांड है. फ्रीलांसिंग और स्टार्टअप के लिए भी बढ़िया ऑप्शन है. सैलरी 3 से 10 लाख तक होती है. 

7. डिजिटल मार्केटिंग / ई-कॉमर्स

12वीं पास के लिए B.A./M.A. Economics + UPSC, RBI, या रिसर्च में काफी ऑप्शन है.  सैलरी 5–12 लाख/वर्ष हो सकती है. 

8. इकोनॉमिक्स / स्टैटिसटिक्स एनालिस्ट