21 June 2025
अगर आप कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं पास है तो आपके पास करियर के कई ऑप्शन है, चलिए जानते हैं.
12वीं के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA)बेस्ट करियर ऑप्शन है. इसमें आपकी सैलरी 8 लाख से 20 लाख तक हो सकती है.
कॉमर्स से 12वीं करने के बाद आप कॉरपोरेट गवर्नेंस, कानूनी अनुपालन से जुड़ा क्षेत्र चुन सकते हैं. इसमें आपकी सैलरी ₹5–15 लाख तक हो सकती है.
कई ऐसी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां है, जो 12वीं पास युवाओं को नौकरी का मौका देती है. इसमें आपकी सैलरी 5 लाख से लेकर 12 लाख तक हो सकती है.
BBA के बाद MBA करके मार्केटिंग, HR, फाइनेंस, आदि क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं. आपकी सैलरी 6 लाख से 25 लाख तक हो सकती है.
12वीं के बाद कई सरकारी और प्राइवेट बैंकों में भर्ती निकलती है. SBI PO, IBPS, RBI ग्रेड B आदि के जरिए आप अप्लाई कर सकते हैं, इसमें आपको स्थायी नौकरी + भत्ते के साथ सैलरी 5 लाख से 12 लाख तक हो सकती है.
12वीं पास स्टूडेंट्स वकालत, कॉर्पोरेट लॉ, टैक्स लॉ में करियर बना सकते हैं. सैलरी 4 से 15 लाख तक हो सकती है. (अनुभव पर निर्भर) इसमें आपको स्थायी नौकरी + भत्ते के साथ सैलरी 5 लाख से 12 लाख तक हो सकती है.
आज के समय में SEO, सोशल मीडिया मार्केटिंग, कंटेंट, एनालिटिक्स जॉब की डिमांड है. फ्रीलांसिंग और स्टार्टअप के लिए भी बढ़िया ऑप्शन है. सैलरी 3 से 10 लाख तक होती है.
12वीं पास के लिए B.A./M.A. Economics + UPSC, RBI, या रिसर्च में काफी ऑप्शन है. सैलरी 5–12 लाख/वर्ष हो सकती है.