अमेरिकी ATACMS vs रूस की इस्कंदर! यूक्रेन को मिली कितनी खतरनाक मिसाइलें?

30 Nov 2024

यूक्रेन को अमेरिका ATACMS मिसाइल दे रहा है ताकि वह रूस के अंदर हमला कर सके और इसका इस्तेमाल भी हुआ. जिसके बाद रूस ने अपनी नई हाइपरसोनिक मिसाइल से यूक्रेन पर हमला किया.

आखिर दोनों में कौन ज्यादा खतरनाक है. बात करें ATACMS की तो इसका कोड नेम है MGM-140. यह एक सुपरसोनिक टैक्टिकल बैलिस्टिक मिसाइल है. 

यह 3704 km/hr की रफ्तार से टारगेट की ओर बढ़ती है. इस मिसाइल की रेंज 300 km है. यानी यूक्रेन अगर अपनी सीमा से इसे दागता है तो रूस के कई महत्वपूर्ण शहरों को निशाना बना सकता है.

इस मिसाइल को दो तरह के लॉन्च प्लेटफॉर्म से दागा जा सकता है. इसे M270 मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम (MLRS) या फिर M142 हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम से.

वहीं, इस्कंदर की रेंज 500 km है. इसमें 480 से 700 किलोग्राम वजन का वॉरहेड यानी हथियार लगाया जा सकता है. इसमें छह तरह के हथियार लगा सकते हैं. Video

इसकी रेंज 500 km और स्पीड एक सेकेंड में 2 किलोमीटर की दूरी तय करती है. यानी 7285.32 km/hr की स्पीड से दुश्मन पर हमला. टारगेट को बचने का कोई चांस नहीं मिलता. 

यह कई तरह के नेविगेशन सिस्टम पर काम कर सकता है. इसकी एक्यूरेसी रेट 1 से 30 मीटर है. यानी टारगेट से इतनी दूर भी मिसाइल गिरे तो तबाही पूरी और खतरनाक होगी.