Photos: इस जंगी जहाज से बढ़ेगी भारतीय नौसेना की ताकत, सहमेगा दुश्मन देश!  

24  July 2024

Credit: Indian Navy

रूस के यांतर शिपयार्ड में भारतीय नौसेना के लिए दो नए जंगी जहाज बन रहे हैं जो तलवार क्लास के स्टेल्थ फ्रिगेट हैं.  एक का नाम INS Tushil और दूसरे का INS Tamala है.

Credit: Indian Navy

इनमें से आईएनएस तुशील इस साल के अंत तक भारतीय नौसेना को मिल जाएगा. दूसरा आईएनएस तमाला अगले साल तक मिलेगा.

Credit: Indian Navy

इन जंगी जहाजों के आने के बाद समुद्री लुटेरों समेत चीन और पाकिस्तान की हरकतों पर सीधी नजर रखी जा सकेगी.

Credit: Indian Navy

तलवार क्लास के 7 युद्धपोत बन चुके हैं. 6 एक्टिव हैं. चार नए जंगी जहाज बनाए जा रहे हैं. दो रूस में और दो भारत में बनेंगे. इन जंगी जहाजों का समंदर में डिस्प्लेसमेंट 3850 टन है.

Credit: Indian Navy

ये जंगी जहाज समंदर में अधिकतम 59 km/hr की रफ्तार से चलते हैं. यह 18 अधिकारियों समेत 180 सैनिकों को लेकर 30 दिन तक समंदर में तैनात रह सकता है.

Credit: Indian Navy

ये जंगी जहाज इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम से लैस हैं. साथ ही 4 केटी-216 डिकॉय लॉन्चर्स लगे हैं. इसमें 24 Shtil-1 मीडियम रेंज की मिसाइलें तैनात हैं.

Credit: Indian Navy

इसमें एक 100 मिलिमीटर की A-190E, 76 mm की ओटो मेलारा, 2 AK-630 सीआईडब्लूएस और 2 काश्तान सीआईडब्लूएस नेवल गन लगी है.

Credit: Indian Navy