भारतीय सेना को जल्द ही ताकतवर 6400 पिनाका रॉकेट्स मिलने वाले हैं. यह इतने ताकतवर हैं कि कुछ ही देर में दुश्मनों को हवा बना सकते हैं.
रक्षा मंत्रालय ने भारतीय थल सेना की ताकत बढ़ाने के लिए 6400 पिनाका रॉकेट्स खरीदने की मंजूरी दे दी है.
ये रॉकेट्स Pinaka Multi Barrel Rocket Launcher Systems - Pinaka MBRL के लिए बनाए जाएंगे. यह रॉकेट चीन और पाकिस्तान की सीमा पर लगाए गए हैं.
यह रॉकेट सिस्टम पूरी तरह से स्वदेशी है. किसी भी मौसम में चलाई जा सकती है. यह कम समय में ताबड़तोड़ फायरिंग करके दुश्मन के इलाके को कब्रिस्तान में बदल देती है.
इसकी स्पीड 5757.70 km प्रतिघंटा है. यानी एक सेकेंड में 1.61 km की गति से हमला करता है.
इसका नाम भगवान शिव के धनुष 'पिनाक' के नाम पर रखा गया है. पिनाका रॉकेट सिस्टम 44 सेकेंड में 12 रॉकेट दागता है.
इसके प्रमुख तौर पर दो वैरिएंट्स मौजूद हैं. तीसरा निर्माणधीन है. पहला है - पिनाका एमके-1 (एनहैंस्ड) रॉकेट सिस्टम (Pinaka Mk-1 Enhanced Rocket System). दूसरा है दूसरा है पिनाका एरिया डिनायल म्यूनिशन.