10 April 2025
Credit: GettyImages
भारत के पश्चिम में मौजूद फारस की खाड़ी में एक नया बरमूडा ट्रायंगल सामने आया है, जहां जीपीएस सिग्नल में अजीब तरह की गड़बड़ी हो रही है.
Credit: GettyImages
यूके मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस (UKMTO) ने दावा किया है कि इससे जहाजों और विमानों की नेविगेशन सुरक्षा को खतरा हो सकता है.
Credit: GettyImages
दरअसल UKMTO के मुताबिक फारस की खाड़ी में होरमुज जलडमरूमध्य में जीपीएस में गड़बड़ी की खबरें मिलीं.
Credit: GettyImages
बरमूडा ट्रायंगल एक ऐसा क्षेत्र है जो उत्तरी अटलांटिक महासागर में स्थित है, जहां कई रहस्यमय और असामान्य घटनाएं हुई हैं.
Credit: GettyImages
इसके पीछे के कारणों के बारे में कई सिद्धांत हैं, जिनमें चुंबकीय असामान्यता, मीथेन गैस का भंडार, प्राकृतिक आपदाएं शामिल हैं.
Credit: Pinterest
उधर अमेरिका का कहना है ईरान नेविगेशन ब्लॉक कर रहा है.
Credit: Pinterest