अमेरिका के सीक्रेट मिलिट्री बेस में दिखा अजीब काला टावर, Photos

15 April 2025

Credit: Credit Name

अमेरिका के सीक्रेट मिलिट्री बेस Area 51 में एक अजीब काला त्रिकोणीय टावर देखा गया है.

इसे गूगल मैप्स पर देखा गया है, जिसने रहस्यमय अमेरिकी सैन्य अड्डे के आसपास कॉन्सपिरेसी थ्योरी को हवा मिल रही है. 

इस खोज को सोशल मीडिया पर साझा किया गया. इस टावर को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. कहा जा रहा है कि ये उन्नत विमान है या फिर कोई अधिक घातक वस्तु.

सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीर में दिए गए सटीक निर्देशांक 37°14'46.5"N 115°49'24.0"W हैं. 

सोशल मीडिया यूजर्स में से एक ने लिखा कि मुझे लगता है कि एरिया 51 मानव तस्करी या इससे जुड़े डेटा का केंद्र है. एक अन्य ने कहा कि हैरानी है कि पूरा क्षेत्र धुंधला नहीं किया गया है.  

एरिया 51 एक अत्यधिक गोपनीय अमेरिकी सैन्य सुविधा है, जो नेवादा के दक्षिणी भाग में लास वेगास से लगभग 120 मील उत्तर-पश्चिम में स्थित है. इसकी स्थापना 1955 में लॉकहीड यू-2 जासूसी विमान के विकास के लिए की गई थी.

क्या है एरिया 51?