WhatsApp Image 2024 08 16 at 123629 PM

कच्छ में सैनिकों ने चलाई ये खास गाड़ी, आम लोगों के भी आएगी काम

AT SVG latest 1

17 August 2024

Credit: PTI

WhatsApp Image 2024 08 16 at 123630 PM

हाल ही एक फोटो सामने आई, जिसमें भारतीय सेना के जवान कच्छ में पेट्रोलिंग करते दिख रहे हैं. इस तस्वीर में एक फ्यूचरिस्टिक व्हीकल दिखाई दी.

WhatsApp Image 2024 08 16 at 123629 PM 1

तस्वीर में दिख रहा है कि एक जवान गाड़ी के ऊपरी हिस्से से बाहर निकल कर तिरंगा लहरा रहा है.

WhatsApp Image 2024 08 16 at 123629 PM 1

दरअसल, भारतीय सेना को हाल ही में 96 ATOR N1200 स्पेशलिस्ट मोबिलिटी व्हीकल्स मिले हैं. 

WhatsApp Image 2024 08 16 at 123630 PM 1

इनका फायदा कच्छ जैसे दलदली इलाके में सबसे ज्यादा है. इसे JSW Gecko कंपनी ने बनाया है.

WhatsApp Image 2024 08 16 at 123629 PM 1

इसके लिए 250 करोड़ रुपए की डील हुई थी. इन वाहनों को 2024 के गणतंत्र दिवस पर भी दिखाया गया था.

WhatsApp Image 2024 08 16 at 123630 PM 1

ATOR N1200 एक एडवांस एंफिबियस गाड़ी है. जिसे एक्स्ट्रीम मोबिलिटी व्हीकल भी कहते हैं. ये कई तरह के चुनौतीपूर्ण इलाके में चल सकते हैं.

WhatsApp Image 2024 08 16 at 123629 PM

इस गाड़ी को स्वदेशी जरूरतों के हिसाब से बनाया गया है, ताकि किसी भी तरह के टेरेन में यह चल सके. फिलहाल इस गाड़ी को कच्छ सीमा के पास तैनात किया गया है. 

WhatsApp Image 2024 08 16 at 123630 PM

कच्छ में सेना इसका इस्तेमाल कर रही है. यह गाड़ी कीचड़ और दलदली इलाके में भी चल सकती है. क्योंकि इसके पहिए फंसते नहीं हैं.

WhatsApp Image 2024 08 16 at 123629 PM 1

इसके अलावा ये बर्फ, पानी, रेत कहीं भी तेज गति से चल सकती है. ATOR N1200 का इस्तेमाल अब सार्वजनिक यातायात के लिए भी करने की प्लानिंग की जा रही है. 

WhatsApp Image 2024 08 16 at 123629 PM 1

ताकि आम लोगों को भी इस गाड़ी का फायदा मिल सके. जैसे आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों में.