24 July 2024
Credit: AP
यमन के हूती विद्रोही लगातार इजरायल के अलग-अलग स्थानों पर ड्रोन अटैक कर रहे थे. इसके जवाब में इजरायल ने यमन पर खतरनाक एयर स्ट्राइक किया है.
Credit: AP
दस महीने बाद परेशान इजरायल ने हूती विद्रोहियों द्वारा चलाए जा रहे अल-हुदयदाह पोर्ट पर एयर स्ट्राइक किया. वीडियो में देखिए कैसे इस हमले ने पूरा पोर्ट बर्बाद कर दिया.
Credit: AP
Israel Airstrikes on Yemen Port Video
Israel Airstrikes on Yemen Port Video
इजरायल ने हमला F-15 फाइटर जेट्स से किया. पिछले 10 महीने से हूती विद्रोहियों ने 220 से ज्यादा क्रूज मिसाइलों और ड्रोन्स से इजरायली ठिकानों पर हमला कर रहे थे.
Credit: AP
इजरायल राजधानी तेल अवीव में 19 जुलाई 2024 को हूती विद्रोहियों के हमले में एक इजरायली नागरिक की मौत हो गई.
Credit: AP
इजरायल ने एक्शन लिया और अल-हुदयदाह पोर्ट पर मौजूद फ्यूल डिपो पर बमबारी कर दी. विस्फोट ऐसा हुआ कि आसमान तक आग का गुबार फैल गया.
Credit: AP
Israel Airstrikes on Yemen Port Video
Israel Airstrikes on Yemen Port Video
इजरायल से हुदयदाह पोर्ट की दूरी 2000 किलोमीटर है. जबकि इजरायल से तेहरान की दूरी मात्र 1600 किलोमीटर. ये हमला ईरान को चेतावनी देने के लिए था.
Credit: AP