इन 5 भारतीय परमाणु हथियारों का रूसी मीडिया भी हुआ कायल! देखिए वीडियो

3 Dec 2024

भारतीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 8 से 10 दिसंबर तक रूस दौरे पर रहेंगे. ऐसे में यात्रा से ठीक पहले रूसी मीडिया संस्थान स्पुतनिक ने अपने X हैंडल पर भारत के परमाणु पंच की तारीफ करते हुए वीडियो डाला है.

पहला- AGNI-V-इस बैलिस्टिक मिसाइल की रेंज 5000 km से ज्यादा है. इसके ऊपर 1500 kg वजन का परमाणु हथियार लगा सकते हैं. यह 29,401 km/hr की रफ्तार से दुश्मन पर हमला करती है. 

दूसरा- Brahmos-इसका इस्तेमाल भारत की तीनों सेनाएं करती हैं. इसकी रेंज और सटीकता बेजोड़ है. अगर इसे Sukhoi-30 MKI फाइटर जेट्स से दागा जाएगा, तो दुश्मन की धज्जियां उड़ जाएंगी.

तीसरा- K-4 SLBM मिसाइल की रेंज 3500 km है. इस मिसाइल की खासियत ये है कि यह देश को सेकेंड स्ट्राइक की क्षमता प्रदान करती है. यह पानी के अंदर से सबमरीन हमला कर सकती है. 

चौथा- Prithvi-2 मिसाइल की मारक रेंज 350 km है.  इसके ऊपरी हिस्से में 500 से 1000 kg के पारंपरिक या परमाणु हथियार लगा सकते हैं. यह दुश्मन के एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल टेक्नोलॉजी को धोखा देने में सक्षम है.

पांचवां- K-15 Sagarika पनडुब्बी से दागी जाने वाली इस मिसाइल की रेंज 750-1500 km है. इसके दो वैरिएंट्स हैं. पहली जमीन और दूसरी पनडुब्बी से दागी जाती है.  यह 9260 km/hr की स्पीड से दुश्मन की ओर बढ़ती है.